Missing Inspector: लापता इंस्पेक्टर को 2 दिन बाद भी तलाश नहीं कर पाई पुलिस
भोपाल। उमरिया स्पेशल ब्रांच में पदस्थ पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार उद्दे का दो दिन बाद भी कोई पता नहीं चला पया है। उमरिया पुलिस की अलग-अलग टीमें भोपाल के अलावा अन्य स्थानों पर उनकी तलाश में जुटी हैं। हालांकि अब तक की जांच में पुलिस को उनके मोबाइल की आखरी लोकेशन नहीं मिला है। वह 19 मार्च को भोपाल आए थे और 23 मार्च से उनका मोबाइल बंद है। दो दिन पहले उनके भांजे ने उमरिया थाना में उनके लापता होने पर गुमशुदगी दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक डिंडौरी में फॉरेस्ट कॉलोनी के रहने वाले विवेक मरावी ने पुलिस को बताया कि उमरिया जिला विशेष शाखा प्रभार संतोष कुमार उद्दे उनके मामा हैं। वह 19 मार्च 2023 को दो दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भोपाल गए थे। यहां 20 और 21 मार्च को विशेष शाखा प्रशिक्षण संस्थान श्यामला हिल्स में रेडिक्लाइजेशन-डी सब्जेक्ट का प्रशिक्षण था। गत 20 मार्च को उन्होंने अपनी पत्नी सुमंत्रा उद्दे को दोपहर करीब 2 बजे फोन किया था। उन्होंने बताया था कि ट्रेनिंग स्थल पहुंच गया हूं। यहां रहने के लिए कमरा भी मिल गया है। इसके बाद से उनका फोन स्विच आॅफ बता रहा है। उनका भी कुछ पता नहीं चल रहा।
ट्रेनिंग में शामिल हुए या नहीं पुलिस को पता नहीं-
इंस्पेक्टर संतोष कुमार उद्दे के लापता होने के मामले में उमरिया पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों की लापरवाही साफ तौर पर उजागर हुई है। उमरिया पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि इंस्पेक्टर संतोष कुमार उद्दे ट्रेनिंग में शामिल हुए थे या नहीं। सिर्फ इस बात का पता चला है कि वह ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंच गए थे और वहीं रूके थे।
भोपाल में मिली आखरी लोकेशन, लेकिन इंस्पेक्टर का पता नहीं-
उमरिया एसपी प्रमोद सिन्हा ने बताया कि इंस्पेक्टर संतोष कुमार उद्दे की तलाश में एक टीम भोपाल रवाना की गई है। उनकी अन्य संभावित स्थानों पर भी तलाश की जा रही है। इंस्पेक्टर के मोबाइल की आखरी लोकेशन भोपाल में ही मिली है। हालांकि अब तक उनके बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिली है। पुलिस उन्हें तलाश करने का पूरा प्रयास कर रही है। जल्द ही इंस्पेक्टर को तलाश कर लिया जाएगा।