Mission Sweetness : मिठाई के 2400 पैकेट जरूरतमंदों को बांटकर “मिशन मिठास” कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न!

266

Mission Sweetness : मिठाई के 2400 पैकेट जरूरतमंदों को बांटकर “मिशन मिठास” कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न!

Ratlam : कर्तव्य फाउंडेशन, द्वारा इस दीपावली पर आयोजित “मिशन मिठास” कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। इस सामाजिक पहल के अंतर्गत संस्था द्वारा लगभग 2400 मिठाई के बॉक्स वितरित किए गए, जिनमें विशेष रूप से देशी घी के मोतीचूर के लड्डू रखे गए थे। संस्था के सदस्यों ने विभिन्न बस्तियों और क्षेत्रों में घर-घर जाकर मिठाई का वितरण किया और दीपावली की खुशियां सबके साथ बांटीं। संस्था के सदस्यों ने प्रत्येक घर से 5 प्लास्टिक की थैलियां एकत्रित की थी जिससे “प्लास्टिक मुक्त भारत” के संकल्प को सशक्त किया जा सकें।

इस अवसर पर संस्था के सदस्यों ने लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया। “मिशन मिठास” ने इस दीपावली को न केवल मिठास से भर दिया, बल्कि समाज में स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और जनजागरूकता का सशक्त संदेश भी दिया!