

Misuse of Hooters & Sirens : निजी गाड़ियों पर हूटर और सायरन के खिलाफ दिग्विजय सिंह हाईकोर्ट जाएंगे, डीजीपी को पत्र लिखा!
Bhopal : प्राइवेट गाड़ियों पर हूटर और सायरन लगाकर रौब झाड़ने वाले नेताओं पर कार्रवाई के लिए पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने डीजीपी को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से दिग्विजय सिंह ने सत्ताधारी दल के नेताओं पर निशाना साधा। यदि उनके पत्र पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे हाई कोर्ट में याचिका लगा सकते हैं, ताकि इस पर रोक लगे।
पूर्व सीएम ने डीजीपी को लिखे लेटर में कहा कि प्रदेश में मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के विरूद्ध निजी वाहनों में हूटर का दुरूपयोग करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। सत्ताधारी दल के नेता बिना पात्रता के वाहनों पर हूटर लगाकर कानून का उल्लंघन कर रहे है। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जाने की कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि बिना किसी राजनैतिक दबाव में आए पुलिस, प्रदेश को हूटरों के चलन से मुक्ति दिलाएगी।
दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि पुलिस द्वारा सख्ती से कार्यवाही नहीं किए जाने से छुटभैया नेता आमजन पर रोब जमा रहे हैं। मोटर व्हीकल एक्ट 1989 के तहत पुलिस की गाड़ियों सहित फायर बिग्रेड और एम्बुलेंस में ही हूटर का इस्तेमाल किए जाने का नियम है। इन वाहनों के अलावा अन्य किसी भी वाहन का हूटर लगाना प्रतिबंधित है। अगर कोई व्यक्ति बिना पात्रता के वाहनों पर हूटर लगाता है, तो चालान बनाकर वाहन जब्त किए जाने चाहिए।
भोपाल और अन्य शहरों में हूटर वाली गाड़ियां बढ़ी
दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा, पिछले कुछ समय से प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य शहरों में हूटर लगी गाड़ियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आपराधिक तत्व तक गाड़ियों में हूटर लगाकर विशिष्ट श्रेणी में दिखाने का आतंक फैला रहे है। पुलिस बल भी स्थानीय नेताओं के दबाव में सख्त कार्यवाही करने से पीछे हट जाते है।
दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि हूटर लगाकर घूमने वाले लोग अपनी गाड़ियों पर अनेक संगठनों के पदनाम भी लिखवा लेते है। विधायक, सांसद से लेकर जिला पंचायत, जनपद पंचायत, सहकारी संगठन, सांसद एवं विधायक प्रतिनिधि, सरपंच प्रतिनिधि तक गाड़ियों पर नंबर प्लेट की जगह पदनाम की बड़ी-बड़ी पट्टिका लगाकर पुलिस बल को चुनौती देते दिख रहे हैं। ऐसे तत्वों की अराजकता के चलते कई बार ट्रैफिक जाम तक की स्थिति बनती है।