Mithali Raj Biopic Trailer Launch : मिताली राज की बायोपिक ‘शाबाश मिट्टू’ का ट्रेलर लांच!

934
Mithali Raj Biopic Trailer Launch : मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्टू' का ट्रेलर लांच!

Mumbai : महिला क्रिकेट की दुनिया में महान क्रिकेटर मिताली राज पर बनी फिल्म ‘शाबास मिट्टू’ का आज ट्रेलर लांच हुआ। तापसी पन्नू अभिनीत इस फ़िल्म में मिताली राज के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 साल लंबे करियर के सफर को बताया गया है। देश के प्रतिष्ठित क्रिकेटरों में से एक सौरव गांगुली ने आज इस फ़िल्म का ट्रेलर लॉन्च किया।

अपने ही सारे क्रिकेट रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जानी जाने वाली मिताली राज ने वनडे में 10 हज़ार से ज्यादा रन बनाए हैं। यह फिल्म उनके महान क्रिकेटर बनने की यात्रा और दुनियाभर की करोड़ों लड़कियों और महिलाओं के लिए प्रेरणा जगाती है। यह फिल्म हाल ही में खेल की दुनिया से रिटायर हुए इस आइकन की जिंदगी का एक सिंहावलोकन है!

 

फ़िल्म के ट्रेलर में ‘नज़रिया बदलो, खेल बदलेगा’ का संदेश सम्मोहक संवादों और मिताली की भूमिका निभाने वाली प्रतिभाशाली तापसी की झलकियों के साथ पूरी दृढ़ता के साथ समाहित है। इस अभिनेत्री को उनके पावर-पैक अभिनय और अभिनय के तय मानदंडों को चुनौती देने वाली फिल्मों के लिए जाना जाता है।

श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित और वायकॉम18 स्टूडियो द्वारा निर्मित यह फिल्म 15 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह क्रिकेट की दुनिया के महानतम महिला क्रिकटरों में से एक मिताली राज की कहानी है। यह क्रिकेट के प्रति उनके जुनून, उनके साहस और सपनों को पूरा करने की कहानी है।