मिट्टी अखंड ज्योति दीपक और मिट्टी के बर्तन पहली बार हस्तशिल्प मेले में

864

मिट्टी अखंड ज्योति दीपक और मिट्टी के बर्तन पहली बार हस्तशिल्प मेले में

रतलाम

मृगनयनी,संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड,मध्य प्रदेश शासन द्वारा रोटरी हॉल अजंता टॉकीज रोड में आयोजित किया गया। शिल्प मेले में एक से बढ़कर एक कारीगरी देखी जा सकती हैं।
रोटरी हाल अजंता टॉकीज रोड रतलाम में चल रहे हस्तशिल्प मेले में 50 से ज्यादा हस्तशिल्प के द्वारा अपनी कलात्मक हस्तशिल्प सामग्री का प्रदर्शन किया जा रहा हैं, इसी श्रंखला में रतलाम में 12 साल बाद आए भोपाल के कलाकार राजेश प्रजापति अपनी विशेष कला पक्की मिट्टी मतलब टेराकोटा की सामग्री लेकर आए हैं।

WhatsApp Image 2022 11 26 at 6.25.41 PM

WhatsApp Image 2022 11 26 at 6.25.46 PM

राजेश प्रजापति ने बताया कि रतलाम में अखंड ज्योति दीपक जो कि एक बार तेल डालने पर 12 घंटे लगातार चलता हैं दीपक में हवा नहीं लगे इसके लिए कांच गिलास के लैंप से कवर किया गया हैं।कलाकार राजेश मिट्टी के बर्तन विशेष तौर पर लाए हैं। जिसमें खाना बना भी सकते हैं और खाना सर्व/परोसदारी भी कर सकते हैं,यह एक अनूठी कला है इन बर्तनों को बनाने के लिए विशिष्ट कला का उपयोग किया जाता हैं।

WhatsApp Image 2022 11 26 at 6.25.42 PM

WhatsApp Image 2022 11 26 at 6.25.46 PM 1
कलाकार राजेश मिट्टी के लैंप,झरने,स्टूल,गमले,डोरबेल एवं कई प्रकार की मिट्टी कलात्मक सामग्री लेकर आए हैं।
मेला प्रभारी दिलीप सोनी द्वारा बताया गया कि मेले में आए कलाकारों को रतलाम की जनता द्वारा बेहतर प्रतिसाद दिया जा रहा हैं,हस्तशिल्प मेला 4 दिसंबर तक सभी प्रेमियों के लिए दोपहर 11:00 से रात्रि 9:00 बजे तक निशुल्क खुला रहेगा।

WhatsApp Image 2022 11 26 at 6.25.45 PM