MLA And Collector Worshiped Mother Cow : MLA मकवाना और कलेक्टर ने श्री कामधेनू गौशाला में गौमाता का किया पूजन-अर्चन

843

MLA And Collector Worshiped Mother Cow : MLA मकवाना और कलेक्टर ने श्री कामधेनू गौशाला में गौमाता का किया पूजन-अर्चन

Ratlam : विधायक दिलीप मकवाना और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले के ग्राम बिरमावल में पहुंचकर ग्रामीण जनों की समस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।ग्रामीण जनों की मुख्य समस्याएं बिजली पानी और सीएम राइस स्कूल से जुड़ी थी,विधायक दिलीप मकवाना ने सीएम राइस स्कूल बिरमावल में स्थानीय बच्चों को प्राथमिकता से प्रवेश देने हेतु निर्देशित किया तथा गांव के कुछ मोहल्लों में 24 घंटे की बिजली व समय से नल जल के माध्यम से पानी नहीं पहुंचने जैसी समस्याओं का निराकरण करवाया।सीएम राइस स्कूल के बाद विधायक मकवाना व कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी श्री कामधेनू गौशाला गए और गायों का गुड मिश्री खिलाकर पूजन अर्चन भी किया।

IMG 20230602 WA0027

इस दौरान सतीश मामाजी,रमेश गिरी गोस्वामी,गोवर्धनलाल पाटीदार,जवाहर लाल पाटीदार, कन्हैयालाल मालवी,सरपंच प्रतिनिधि रमेश डिंडोर,भेरूलाल पाटीदार,राधेश्याम रावल, बाबूलाल पांचाल,राहुल रावल एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहें।