MLA Announced to Invest his Salary and Allowances in Public Interest : जानिए लगातार 3rd टर्म में घोषणा करने वाले कौन है MP के ये विधायक!

1322

MLA Announced to Invest his Salary and Allowances in Public Interest : जानिए लगातार 3rd टर्म में घोषणा करने वाले कौन है MP के ये विधायक!

Ratlam : राष्ट्र सेवा और जनहित मेरा ध्येय हैं और इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए में राजनीति में आया हूं। कई सेवा संस्थानों से प्रकल्पों का संचालन कर रहा हूं।इसलिए मुझे विधायक के रूप में प्राप्त होने वाले वेतन भत्ते प्राप्त नहीं करना हैं। मेरे वेतन भत्तों का कोषागार से ही आहरण नहीं किया जाए और उस राशि को जनता के कल्याण हेतु व्यय किया जाए।

पिछले 2 विधायक कार्यकाल में भी वेतन भत्तों का स्वेच्छा से त्याग किया था। और आज उन्होंने विधानसभा में इसी बात को दोहराकर तीसरी बार अपने वेतन भत्ते को मानवीयता, जनहित को समर्पित किया।

WhatsApp Image 2023 12 21 at 17.50.21

इस बात की घोषणा रतलाम के भाजपा विधायक चेतन्य काश्यप ने विधानसभा में की!

बता दें कि चेतन्य काश्यप मध्य प्रदेश के एकमात्र ऐसे विधायक हैं जिन्होंने अपने प्राप्त होने वाले वेतन भत्ते को जनहित में लगाने की घोषणा की। उनके द्वारा समाजोत्थान को लेकर कई संस्थाएं संचालित की जा रही हैं।

चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन, अहिंसा ग्राम और खेल चेतना मेला जैसे अनेक उदाहरण हैं जिनके माध्यम से वह सदैव चर्चा में बने रहते हैं। वे किसी भी व्यक्ति के कार्य को लेकर उसका शीध्र समाधान करने में पीछे नहीं हटते।

देखिए वीडियो : एमपी विधान सभा में अध्यक्ष के समक्ष घोषणा करते हुए MLA चेतन्य काश्यप!

Cctv Footage : पुलिस की तीसरी आंख से घास बाजार स्थित ज्वैलर्स से चोरी करने वाला बदमाश पकड़ाया!