MLA Annoyed : CM के कार्यक्रम में मंच पर नहीं बिठाने पर नाराज हुए आदिवासी विधायक, कार्यक्रम छोड़कर चले गए!

आयोजकों ने स्वीकारा, हमसे गलती हो गई!

1301

MLA Annoyed : CM के कार्यक्रम में मंच पर नहीं बिठाने पर नाराज हुए आदिवासी विधायक, कार्यक्रम छोड़कर चले गए!

Ratlam : मंगलवार को वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के दो दिनी राष्ट्रीय अधिवेशन के शुभारंभ पर शहर के बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मौजूद रहें। कार्यक्रम की शुरुआत में ही कलह देखने को मिली जब रतलाम ग्रामीण से विधायक मथुरालाल डामर नाराज हो गए। वे बोले मुझे मंच पर नहीं बैठाया गया जबकि महापौर को जगह दी गई। आदिवासी होने के बाद भी वनवासी कार्यक्रम में मुझे जगह नहीं देकर अपमानित किया गया।

 

मुझे जनता के बीच ऐसी जगह पर बैठाया जहां हवा भी नहीं आ रही थी। बिरसा मुंडा और टंट्या भील का वंशज होने के बाद भी मेरे साथ ऐसा व्यवहार क्यों किया गया?

IMG 20250416 WA0031

इस भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय और विनोद करमचंदानी ने विधायक को समझाया और उन्हें ग्रीन रूम में लाकर बिठाया जहां आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय भी बैठे रहें। इस पर भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय परामर्शदात्री समिति सदस्य जयंतीलाल जैन ने भी स्वीकार किया कि हमसे कहीं ना कहीं चूक हुई हैं। विधायक से हम माफी मांगेंगे और उन्हें मना लेंगे।

मामले को लेकर इधर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने कहा कि विधायक मथुरालाल डामर को मंच पर स्थान नहीं देना आदिवासी समाज का अपमान है। मैं इसका विरोध करता हूं। आदिवासी मजदूरों के कल्याण की सीएम बात करते है और उनके ही कार्यक्रम में आदिवासी विधायक को मंच के नीचे बैठाकर अपमानित किया गया। सीएम को इस तरफ ध्यान देना चाहिए!