MLA Arrested by Police Ahead of Mahaaandolan : डोडियार को महाआंदोलन शुरू होने से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रशासन की सख्ती देख समर्थक हुए नदारद!

साथियों सहित पहुंचे जेल, पुलिस को गुमराह करने बदला आंदोलन स्थल!

927

MLA Arrested by Police Ahead of Mahaaandolan : डोडियार को महाआंदोलन शुरू होने से पहले ही पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रशासन की सख्ती देख समर्थक हुए नदारद!

Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और उनके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं। पुलिस, प्रशासन को चकमा देने आयोजन स्थल को बदल दिया था लेकिन पुलिस के आगे एक ना चली और रतलाम के बंजली रोड़ पर कमलेश्वर को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

IMG 20241211 WA0069

बता दें कि जिला अस्पताल में डॉक्टर और सैलाना विधायक के बीच हुए विवाद के बाद कमलेश्वर डोडियार पर हुई एफआईआई के विरोध में आदिवासी समाज और जयस संगठन रतलाम में महाआंदोलन करने वाला था लेकिन इस आंदोलन के शुरू होने के पहले ही पुलिस ने सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही रतलाम के बंजली में आंदोलन को लेकर जुटने वाली भीड़ को रास्ते में ही रोक दिया गया और कुछ गिरफ्तारी के खोफ से नो-दो-ग्यारह हो गए।

IMG 20241211 WA0073

आपको यह भी बता दें कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने 11 दिसंबर बुधवार को महाआंदोलन का ऐलान किया था। इसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक, सांसद और समाजजन के आने का दावा किया था। सुबह 11 बजे से सभी लोग डॉ.आंबेडकर सर्कल की बजाय बंजली क्षेत्र में एकत्र होने लगे थे। जिला प्रशासन ने जब विधायक डोडियार को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थी। तब डोडियार का कहना था कि न आचार संहिता लगी है और न ही कुछ और ऐसे में अनुमति की जरूरत नहीं है। बुधवार की सुबह 11 बजे सभी बंजली क्षेत्र में एकजुट होंगे लगे थे। तभी पुलिस ने जिला प्रशासन की और से अनुमति बगैर प्रदर्शन करने के मामले में कार्रवाई को अंजाम दिया।

IMG 20241211 WA0070

रतलाम कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी ने सैलाना विधायक डोडियार को जवाबी पत्र भेजा था। अपर कलेक्टर डॉक्टर शालिनी श्रीवास्तव के हस्ताक्षरित पत्र में साफ कहा गया था कि प्रस्तावित कार्यक्रम की कोई पूर्वानुमति नहीं ली गई है। इतना ही नहीं आपने खुद अप्रिय घटना की आशंका जताई है। ऐसे में 11 दिसंबर के महाआंदोलन कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाती है। सार्वजनिक स्थल पर बिना अनुमति भीड़ इकट्ठा करने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसी तारतम्य में बुधवार को उक्त कारवाई को किया गया।

IMG 20241211 WA0072

करणी सेना भी उतरी डॉक्टर के पक्ष में!

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से साफ चेताया है कि डॉक्टर के साथ अभद्रता करने और जात-पात की बात करने वाले सैलाना विधायक पर तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो उम्र आंदोलन करेंगे। सैलाना विधायक डोडियार पद का दुरुपयोग कर रहें हैं। हर विवाद में एट्रोसिटी एक्ट लगवाने की धमकी देते हैं। उनके द्वारा लोगों को परेशान करने की कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं। डॉक्टर से अभद्रता, सरकारी काम में बाधा डालने पर गिरफ्तार करने व विधानसभा सदस्यता भंग करने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे।

क्या था पूरा मामला!

6 दिसंबर 2024 को रात 10 बजे सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार और डॉ. सीपीएस राठौर में विवाद हो गया था। विधायक का कहना था कि मैं अपना इलाज करवाने और अपने क्षेत्र के मरीजों को देखने आया था। इमरजेंसी ड्यूटी में बिना यूनिफार्म में एक व्यक्ति बैठा था। उससे मैंने पूछा डॉक्टर कौन है तो वह गालियां देने लगा। उसे मेरे गनमैन ने बताया कि ये विधायक हैं उसके बावजूद उसने गालियां दीं। विधायक की रिपोर्ट पर डॉक्टर के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट में केस दर्ज किया गया। वहीं डॉक्टर राठौर ने विधायक पर सरकारी काम में बाधा और डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट में केस दर्ज करवाया। राठौर ने इसमें बताया कि विधायक और उनके साथियों ने गालियां देने के साथ कहा था कि हमारे टुकड़ों पर पलते हो हमें नहीं जानते हो।