MLA Arrested: शिक्षक भर्ती घोटाले में TMC MLA जीवन कृष्ण साहा को ED ने किया गिरफ्तार, मोबाइल तालाब में फेंक भागने की कोशिश नाकाम

264

MLA Arrested: शिक्षक भर्ती घोटाले में TMC MLA जीवन कृष्ण साहा को ED ने किया गिरफ्तार, मोबाइल तालाब में फेंक भागने की कोशिश नाकाम

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शिक्षक भर्ती घोटाले की जांच के तहत तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक जीवन कृष्ण साहा को Enforcement Directorate (ED) की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। ED अधिकारियों ने साहा के बुरवान स्थित आवास पर छापा मारा, जहां उन्होंने फरार होने की कोशिश की।

सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही विधायक को छापेमारी की जानकारी मिली, उन्होंने अपने घर की चारदीवारी फांदकर भागने का प्रयास किया। लेकिन ईडी की टीम ने उनका पीछा करते हुए पास के खेतों में उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया। गिरफ्तार करते वक्त उनके कपड़ों और शरीर पर मिट्टी लगी हुई थी।

रेड के दौरान साहा ने सबूत नष्ट करने की कोशिश की और अपना मोबाइल फोन घर के पास बनी तालाब में फेंक दिया। हालांकि, ईडी ने दोनों मोबाइल फोन बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिए हैं।

ED का कहना है कि यह कार्रवाई बीरभूमि जिले के एक व्यक्ति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत और इसके बाद हुए संदिग्ध धन लेन-देन की जांच के तहत हुई है। इसके अलावा, साहा की पत्नी से भी पहले पूछताछ की जा चुकी है।

अब अधिकारियों द्वारा विधायक से विस्तृत पूछताछ जारी है ताकि शिक्षक भर्ती घोटाले के कारणों और अन्य जुड़े लोगों का पता लगाया जा सके।

यह गिरफ्तारी शिक्षक भर्ती में कथित अनियमितताओं के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के खिलाफ बड़े कदम के तौर पर देखी जा रही है।