52 स्कूली बच्चों को विधायक दिलीप मकवाना ने की साइकिलें वितरित

विद्यार्थियों की आंखों में खुशियां छलकी,अब दूर गांव से आने-जाने के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना होगा

468

52 स्कूली बच्चों को विधायक दिलीप मकवाना ने की साइकिलें वितरित

Ratlam । मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत रतलाम ग्रामीण विधानसभा के 52 पात्र स्कूली विद्यार्थियों को विधायक दिलीप मकवाना द्वारा साइकिल वितरित की गई।इस योजना के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपलखूंटा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मांगरोल में साइकिल वितरण कार्यक्रम अयोजित हुआ।

विधायक मकवाना के हाथों साइकिलें पाकर स्कूली बच्चों की आंखों में भी खुशियां अलग झलक रही थी।अब दूर गांव से आने वाले विद्यार्थियों को आने-जाने के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।बच्चे आसानी से स्कूल आना जाना कर सकेंगें।

WhatsApp Image 2023 04 01 at 8.13.57 PM

यह रहें उपस्थित
साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार,मंडल अध्यक्ष आनंदीलाल राठौड़,पीपलखूंटा स्कूल प्राचार्य राकेश गामड़, मांगरोल स्कूल प्राचार्य रतनलाल हारी,पीपलखूंटा सरपंच रघुनाथ निनामा,मांगरोल सरपंच गायत्री भरत राठौड़,उप सरपंच मोहन कुमावत,पीपलोदी सरपंच ईश्वर लाल वसुनिया,दिलीप कुमावत,बसंत डावर,संजय जैन,हेमराज भाभर,दीप्ति शर्मा,सपना सचान,तिलकराज पाटीदार,श्याम सोलंकी,राकेश मंडलोई,सीमा डोडियार, हर्षवर्धन बैरागी,कविता सालवी सहित बड़ी संख्या में स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहें।