1 करोड पचास लाख से 3 गांवों में बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन

940

1 करोड पचास लाख से 3 गांवों में बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्रों का विधायक दिलीप मकवाना ने किया भूमि पूजन

रतलाम।

ग्रामीण विधानसभा में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से तीन गांव में बनने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक दिलीप मकवाना ने किया।बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र के नए भवनों का निर्माण किया जा रहा हैं।इसके पूर्व भी ग्रामीण अंचलों में उप स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पूजन के साथ विकास के अन्य कार्यों का विधायक मकवाना द्वारा भूमि पूजन किया जा चुका हैं।

3 नए गांव में विकास कार्यों की सौगात
ग्रामीण क्षेत्रों में इनका निर्माण ग्राम अंबोदिया,ग्राम सरवड़ एवम् ग्राम दंतोड़िया में किया जाना हैं। प्रत्येक गांव में 49.14 लाख रुपए की लागत से उक्त भवनों का निर्माण होगा।उप स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पूजन के दौरान क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह नजर आया और उनके द्वारा इनके लिए राशि स्वीकृत कराए जाने पर विधायक श्री मकवाना का स्वागत कर आभार जताया।

कार्यक्रम में यह थे उपस्थित
इस अवसर पर पूर्व कृषक आयोग अध्यक्ष ईश्वरलाल पाटीदार,जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना जयसवाल,शबरी मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार,जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शुभम गुर्जर,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमेश मईड़ा, अंबोदिया सरपंच नानालाल खराड़ी,सरवड़ सरपंच भरत राठौड़,डंतोड़िया सरपंच ईश्वरलाल खराड़ी,विधायक प्रतिनिधि राजाराम जी गुर्जर, जनपद पंचायत सदस्य पेपा बाई राजेश बंजारा,जिला पंचायत सदस्य लीलाबाई,जिला पंचायत सदस्य नाथूलाल गामड़,जनपद पंचायत सदस्य उर्मिला,जनपद पंचायत सदस्य मीरा प्रकाश मुनिया,पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रकाश भगोरा,किसान मोर्चा महामंत्री कन्हैयालाल पाटीदार,मंडल महामंत्री बी.एल.डोडियार, गोवर्धनलाल पाटीदार,अजजा जिला महामंत्री अंबाराम,पूर्व सरपंच जानकीलाल धाकड़, रामप्रसाद सूर्यवंशी,पूर्व सरपंच अशोक मीणा,राकेश जैन,भोला जाट,स्वास्थ्य विभाग अधिकारी राजेश मंडलोई,डॉ इशरत अली, शाहरुख अली सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।