कागजों में विकास देख विधायक दिलीप मकवाना भी हैरान-SP से की शिकायत
Ratlam : भ्रष्टाचार की सरहदों को लांघकर गांव के सरपंच सचिव और पूर्व सरपंच ने मिलकर ऐसा खेला,खेला की ग्रामवासियों से इसकी शिकायत सुनकर ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी अवाक रह गए।भ्रष्टाचार की सरहदों को लांघने वाले इन जालसाजों की हिम्मत की कीमत तब सामने आई कि इन्होंने ग्रामवासियों को घमकाया और मारपीट भी कर डालीमामले की शिकायत जब विधायक मकवाना तक पहुंची तो उन्होंने इस मामले में कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी,एसपी राहुल कुमार लोढ़ा से सख्त कार्रवाई की बात कही।इन धोखेबाजों कीशिकायत और कागजों में विकास की सड़क सहित विभिन्न कार्यों को देख ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी हैरान रह गए।विकास भी ऐसा कि जिस काम के नाम पर राशि स्वीकृत हुई,उसे सरपंच, सचिव और पूर्व सरपंच ने निकालकर पूरी खर्च कर दी डाली लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा।बता दें कि यह मामला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर का हैं।इसकी शिकायत विधायक मकवाना के पास कलेक्टर कार्यालय में आयोजित निर्वाचन नामावली की समीक्षा बैठक के दौरान आई।गोपालपुरा के 200 से अधिक ग्रामीणजन विधायक से मदद की गुहार लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और उन्हें शिकायत की।
ग्रामीण जनों ने बताया कि सरपंच से जब इस बारे में सवाल किए तो उसके द्वारा घर बुलाकर मारपीट की गई।ग्रामीणों की बात सुनकर विधायक मकवाना ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में अवगत कराया तो उनके द्वारा उचित आश्वासन दिया गया।ग्रामीणों को संतुष्ट करने के बाद मकवाना ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठ गए और सभी को चाय पिलाने के साथ स्वयं ने भी पी।इस दौरान ग्रामीणों ने मकवाना को बताया कि सरपंच कहता है कि हमारे पास पावर है,तुम्हें मारने की।यह बात सुनकर विधायक मकवाना ने जवाब में कहा कि जनता ने हमे वोट देकर सरपंच, विधायक इसलिए नही बनाया कि हम आमजन से मारपीट करें,बल्कि इसलिए बनाया की हम उनकी सेवा कर सके,उनकी समस्याओं का निराकरण कर सके।कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आते ही विधायक मकवाना ने कलेक्टर को पूरा मामला समझाया।इस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की एसडीएम,तहसीलदार व अन्य अधिकारियों की टीम जांच के लिए गोपालपुरा पहुंचेगी।जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की होगी।
देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं विधायक