MLA in MP Punished: MLA को कोर्ट उठने तक की सजा और ₹1500 का जुर्माना हुआ

750
MLA in MP Punished
MLA in MP Punished

MLA in MP Punished: MLA को कोर्ट उठने तक की सजा और ₹1500 का जुर्माना हुआ

महेंद्र परिहार की रिपोर्ट

दमोह: मध्य प्रदेश में दमोह जिले के पथरिया विधानसभा से बसपा विधायक राम बाई सिंह को दमोह की प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट ने कोर्ट उठने तक की सजा व ₹1500 का जुर्माना किया है।

WhatsApp Image 2023 08 22 at 09.17.07
मामला 28 अगस्त 2015 का है जब एक सरकारी अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद तत्कालीन जिला पंचायत उपाध्यक्ष राम बाई सिंह ने पथरिया के ही संजय चौक पर शव को रखकर प्रदर्शन किया था। इसको लेकर पुलिस में मामला दर्ज हुआ था और कोर्ट में मामला उस समय से लंबित था जिसका निर्णय कल हुआ। उनके साथ में आठ अन्य लोग भी शामिल है।

Night Culture : नाईट कल्चर को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक!