MLA In Trouble After New Year’s Event: नए साल के जश्न में मुश्किल में फंसे कांग्रेस विधायक

होम मिनिस्टर ने दिए जांच के निर्देश, जानिए क्या है पूरा मामला

901

MLA In Trouble After New Year’s Event: नए साल के जश्न में मुश्किल में फंसे कांग्रेस विधायक

भोपाल: कुछ महीने पहले ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ मामले में फंस चुके कांग्रेस के एक विधायक इस बार नए साल के जश्न में मंच पर एंग्री यंग मैन अमिताभ बच्चन के डॉन फिल्म के गाने पर पिस्टल निकाल कर उनके ही अंदाज में हवा में लहराने को लेकर मुश्किल में आ गए है।

इसको लेकर सरकार एक्शन में आ गई है और पुलिस को इस मामले में कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कांग्रेस विधायक सुनील सर्राफ नए साल के एक जश्न कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। वहां मंच पर फिल्मी धुनों पर लोग नाच-गा रहे थे। लोगो ने विधायक को भी मंच पर जश्न में शरीक होने का आग्रह किया । उस समय मंच पर अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन का मशहूर गाना अरे दीवानों मुझे पहचानों, मैं हूं कौन….की धुन बज रही थी तो विधायक अपने आपको रोक नहीं पाए और उनके पांव भी थिरकने लगे।

उन्होंने डॉन की स्टाइल में कमर से पिस्टल निकाली और मैं हूं कौन, डॉन, डॉन, डॉन….की लाइनों पर उसे हवा में लहरा दिया। इस पर उस समय मौजूद लोगों ने उनका सीटियां बजाकर अभिवादन किया लेकिन जो लोग कार्यक्रम का मोबाइल में वीडियो बना रहे थे उन्होंने इस दृश्य के वीडियो को वायरल कर दिया। अब इससे विधायक महोदय की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही हैं।

MP के होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को दिए निर्देश
इस वीडियो को लेकर होम मिनिस्टर नरोत्तम मिश्रा ने आज मीडिया को कहा कि पिस्टल को हवा में लहराना किसी अनहोनी घटना को न्यौता देने जैसा है। मिश्रा ने कहा कि अनूपपुर एसपी को निर्देश दिए हैं कि वे घटना की जांच कर कार्रवाई करें। गौरतलब है कि सुनील सर्राफ कुछ महीने पहले ही अपने एक अन्य साथी विधायक के साथ ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ के मामले में फंस चुके हैं। उक्त घटना में रेलवे पुलिस में शिकायत भी हुई थी।

विधायक ने दी सफाई, देखिए वीडियो