
MLA Kanwarlal Meena:कंवरलाल मीणा की विधायकी रद्द,20 वर्ष पहले SDM की कनपटी पर तानी थी पिस्टल!
जयपुर: MLA Kanwarlal Meena: राजस्थान के भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी रद्द हो गई है। कोई 20 वर्ष पहले SDM की कनपटी पर उन्होंने पिस्तौल तानी थी।
राजस्थान में बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा की विधायकी रद्द कर दी गई है। उन्हें 20 साल पुराने मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट से भी राहत न मिलने के बाद मीणा ने 2 दिन पहले ही ट्रायल कोर्ट में सरेंडर किया था। कंवरलाल मीणा बारां जिले की अंता सीट से विधायक थे।
*क्या है मामला?*
यह मामला साल 2005 का है, जब कंवरलाल मीणा पर एसडीएम रामनिवास मेहता की कनपटी पर पिस्तौल तानने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा था। इस मामले में कोर्ट ने उन्हें सजा सुनाई है। सजा के 23 दिन बाद तक भी बीजेपी के सजायाफ़्ता विधायक की सदस्यता विधानसभा अध्यक्ष द्वारा रद्द नहीं की गई थी। अब विधायकी रद्द होने के बाद कांग्रेस इसका श्रेय ले रही है।
*कांग्रेस की प्रतिक्रिया*
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस के दबाव के बाद बीजेपी के सजायाफ्ता विधायक की सदस्यता रद्द करनी पड़ी। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में संविधान सर्वोपरि है और एक देश में दो कानून नहीं हो सकते।
*विधायकी रद्द होने का कारण*
विधायकी रद्द होने का कारण यह है कि कंवरलाल मीणा को कोर्ट से तीन साल की सजा सुनाई गई थी, जो कि विधानसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराने के लिए पर्याप्त है।





