MLA काश्यप बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण में गुणवत्ता को लेकर बरसे अधिकारियों पर, जताई नाराजगी

931

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम: विधायक चेतन्य काश्यप ने संत कंवरराम नगर में निर्माणाधीन बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई।

उन्होंने बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण कार्य की गुणवत्ता को घटिया बताते हुए नगर निगम सिटी इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों पर नाराजगी जताई और गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कहा।

बता दें कि इस संदर्भ में विधायक चेतन्य काश्यप को जानकारी मिली थी कि खेल मैदान में बन रहे बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण में जिम्मेदारों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही हैं। ऐसे में विधायक द्वारा इसकी गुणवत्ता को लेकर जांच कराते हुए उसे परखा तो शिकायत सही होना पाया गया।

आपको यह भी बता दें कि शहर में कई स्थानों पर चल रहे कार्यों में ठेकेदारों की मनमानी से घटिया और अमानक सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
जिसका भी विधायक चेतन्य काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल को अवलोकन करना जनता की दरकार है
WhatsApp Image 2022 09 06 at 1.05.38 PM 1

हम बात करें शहर के दार्शनिक स्थल कालिका माता मंदिर की और जाने वाले नाले पर बने ब्रिज की जो ठेकेदार की मनमानी से बना और उसके निर्माण को कुछ वर्ष भी नहीं बीते और उस गड्ढे ही गड्ढे हो चुके हैं और रेलिंग भी इतनी हल्के स्तर की उपयोग की गई हैं कि ब्रिज पर किसी दुर्घटना के होने पर अनहोनी की संभावना को नकारा नहीं जा सकता।

जिस तरह विधायक काश्यप द्वारा बास्केटबॉल कोर्ट के निर्माण में नगर निगम के अधिकारियों को मामले में शक्ति बढ़ती गई ऐसे ही शहर अनेक स्थानों पर कार्य चल रहे हैं जिनका भी अवलोकन और निर्माण की गुणवत्ता परखने से
घटिया निर्माण पर रोक लग सकती हैं।