विधायक काश्यप ने वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश संस्था के वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन

_होगी एक लाख से अधिक प्रतियां प्रदेश भर में वितरित_ 

491

विधायक काश्यप ने वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश संस्था के वार्षिक कैलेंडर का किया विमोचन

रतलाम:  वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश संस्था का वार्षिक प्रादेशिक कैलेंडर का विमोचन विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा किया गया।

इस अवसर पर काश्यप ने संस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।

बता दें कि वार्षिक कैलेंडर की एक लाख से अधिक प्रतियां सम्पूर्ण प्रदेश के सदस्यों को वितरित की जाएगी।

वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने भी बधाई संदेश प्रेषित कर प्रदेश के समस्त वैश्यजन को एक मंच पर अखंडित करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता जताई,

*यह रहें मौजूद*

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री युवा इकाई वरुण पोरवाल,मानद सदस्य डॉ अजय जैन,जिला संयोजक अंकित खंडेलवाल, अर्पित लुनिया,दिलेश पोरवाल, संजय चाणोदिया,राजेश कांकरिया,राजेश पगारिया, निलेश लड्ढा,राज लुनिया आदि वैश्यजन उपस्थित रहें l