विधायक मकवाना ने किया रतलाम ग्रामीण में 3 कार्यों का लोकार्पण

375

विधायक मकवाना ने किया रतलाम ग्रामीण में 3 कार्यों का लोकार्पण

Ratlam : विकास पर्व अंतर्गत रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में गुरुवार को तीन निर्माण कार्यों का लोकार्पण विधायक दिलीप मकवाना द्वारा किया गया।

विधायक मकवाना ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया उनमें ग्राम चवरा में 35 लाख 14 हजार रुपए लागत का अमृत सरोवर तालाब निर्माण,ग्राम कनेरी में 4 लाख 55 हजार रुपए लागत नाली निर्माण एवं 2 लाख रुपए लागत से टिन शेड निर्माण शामिल हैं।