विधायक मकवाना ने ठेकेदार को निर्माण कार्य में कोताही नहीं बरतने की दी हिदायत

गड़बड़ी होने पर कार्रवाई होने की बात के लिए भी चेताया

843

विधायक मकवाना ने ठेकेदार को निर्माण कार्य में कोताही नहीं बरतने की दी हिदायत

Ratlam : रतलाम ग्रामीण विधानसभा के ग्राम बिरमावल में बन रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का विधायक दिलीप मकवाना ने औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा भवन निर्माण में उपयोग की जा रही सामग्री का परीक्षण करने के साथ ही अब तक हुए निर्माण कार्यों को भी देखा गया।

WhatsApp Image 2023 07 25 at 1.54.12 PM

विधायक मकवाना द्वारा मौके पर उपस्थित ठेकेदार को निर्माण कार्य की गुणवत्तापूर्ण करने की हिदायत दी और कहा कि उक्त कार्य में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। यदि लापरवाही बरती गई तो कार्रवाई के लिए भी तैयार रहने की बात कही।निरीक्षण के दौरान उनके साथ मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार,रमेश गिरी गोस्वामी,सतीश अग्रवाल,गोवर्धनलाल पाटीदार, गोपाल प्रजापत,पूर्व सरपंच कन्हैयालाल मालवी,वरिष्ठ नेता समरथलाल,गोपाल पाल,नितेश जोशी, प्रकाश रावल,लक्की परिहार एवं ग्राम बिरमावल के समस्त भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।