बेदाग,उज्जवल छवि के परिचायक हैं विधायक मकवाना – राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय

विकास की यात्रा में नई इबारत लिखी

1060

बेदाग,उज्जवल छवि के परिचायक हैं विधायक मकवाना – राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय

महा जनसंपर्क अभियान का ग्राम तीतरी में अयोजित हुआ लाभार्थी सम्मेलन

Ratlam । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार के सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के 9 वर्ष सफलतम पूर्ण होने पर ग्राम तीतरी में रविवार को आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन और पितृ पुरुषों की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ।विजयवर्गीय ने कहा कि विधायक दिलीप मकवाना काजल की कोठरी में बैठकर भी बेदाग है।उनकी छवि पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है। जिन्होंने रतलाम ग्रामीण में विकास की नई इबारत लिखी लिखी है।यहां ट्रांसपोर्ट नगर के साथ अनेक बांध,डैम और सड़कें तैयार हो रही है,जो कई गांवों को मुख्यालय से सीधे जोड़ती है।

IMG 20230618 WA0095

IMG 20230618 WA0096

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय,जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा,वरिष्ठ नेता ईश्वरलाल पाटीदार,पूर्व मंत्री धुलजी चौधरी,विधायक दिलीप मकवाना,जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई शंभुलाल चंद्रवंशी, महापौर प्रहलाद पटेल,आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, पूर्व विधायक मथुरा लाल डामर, जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल,जनपद उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी, विधानसभा विस्तारक हितेंद्र राजपुरोहित,विधानसभा संयोजक कन्हैयालाल पाटीदार,जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर पाटीदार, प्रभारी प्रवीण सोनी,जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया,नामली मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़, धराड़ मंडल अध्यक्ष राकेश बारिया,शबरी मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार,चन्द्रशेखर आजाद मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर,बांगरोद मंडल अध्यक्ष राजेंद्र लाला जाट,भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन सहित पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण सहित हजारों लाभार्थी उपस्थित रहें।