CM चौहान से किसानों की समस्याओं को लेकर मिले विधायक मकवाना

बिजली कंपनी के अधिकारियों की मनमानी और अत्याचार पर अंकुश लगाने का किया अनुरोध!

1139

CM चौहान से किसानों की समस्याओं को लेकर मिले विधायक मकवाना

Ratlam : किसानों की विभिन्न समस्याओं को देखते हुए विधायक दिलीप मकवाना ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट की। इस दौरान ग्रामीण विधानसभा का प्रतिनिधि मंडल भी साथ रहा। जिनकी उपस्थिति में विधायक मकवाना ने सीएम को किसानों की समस्याओं से अवगत कराने के साथ उंडवा नाले पर बिस्ती घाट निर्माण और विरुपाक्ष महादेव के सौंदर्यीकरण की बात रखी।

विधायक मकवाना से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि किसानों से जुड़ी सभी समस्याओं का प्रमुखता से निराकरण किया जाएगा और विरूपाक्ष लोक का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा।

WhatsApp Image 2023 07 12 at 17.59.14

मकवाना ने मुख्यमंत्री को बताया कि बिजली कंपनी द्वारा किसानों के साथ मनमानी करने के साथ अत्याचार किया जा रहा है और गलत तरीके से प्रकरण बनाए जा रहे हैं। जिस कारण से किसान परेशान हैं। प्याज की फसल आने के दौरान भाव में कमी के चलते किसान प्याज संग्रहित करके रखते हैं। इसके लिए उन्हें पंखे चलाने पड़ते हैं, जिस पर बिजली कंपनी किसानों पर मनमाने तरीके से कार्रवाई कर रही है जो कि गलत है।

विधायक मकवाना ने सीएम से अनुरोध किया है कि वह किसानों पर बिजली कंपनी द्वारा बनाए गए समस्त प्रकरण निरस्त कर उन्हे राहत प्रदान करें। उक्त तीनों की मांगों पर सीएम द्वारा विधायक मकवाना को आश्वस्त किया गया है।