घटवास में 3.57 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बैराज का विधायक मकवाना ने किया भूमि पूजन

बुधवार को ग्रामीण अंचलों में तीन विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया

324

घटवास में 3.57 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले बैराज का विधायक मकवाना ने किया भूमि पूजन

रतलाम

जिले की ग्रामीण विधानसभा में विकास कार्यों की सौगात में हर दिन एक नया अध्याय लिखा जाने लगा हैं।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रतलाम ग्रामीण विधानसभा में विकास कार्यों के लिए खजाना खोल दिया गया हैं।

विधायक दिलीप मकवाना के प्रयासों के चलते बुधवार को ग्रामीण अंचलों में तीन विकास कार्यों का भूमि पूजन किया गया।

विधायक दिलीप मकवाना ने बताया कि रतलाम ग्रामीण में विकास कार्यों की सौगात में तीन और नए काम जुड़ गए हैं।इनमें मुख्य रूप से ग्राम घटवास में 3.57 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले बैराज का भूमि पूजन किए जाने के साथ ही ग्राम गुणावद में 49.14 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले उप स्वास्थ्य केंद्र और ग्राम ढिकवा में 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।

विकास कार्यों की इस सौगात के दौरान इस अवसर पर संस्कार ऋषि दिनेश व्यास,जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई शंभूलाल चंद्रवंशी,जनपद पंचायत अध्यक्ष साधना बद्रीलाल जायसवाल, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष हितेंद्र भाटी,सरपंच छाया राणा, उपसरपंच संजय जाट,सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह तोमर, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह,मंडल अध्यक्ष दिनेश धाकड़,मंडल अध्यक्ष राजेंद्र जाट, मंडल अध्यक्ष आनंदीलाल राठौड़, मंडल अध्यक्ष देवीलाल गुर्जर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पवन जाट,मण्डल महामंत्री पुखराज जाट,विधायक प्रतिनिधि कीर्ति कुमार जायसवाल,जनपद पंचायत सदस्य राधेश्याम चंद्रवंशी,मंडल महामंत्री बी.एल. डोडियार,मंडल उपाध्यक्ष छगन जाट,घनश्याम जाट,सरपंच ढिकवा,जनपद पंचायत सदस्य मंगला कुंवर,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनीता चौहान,सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार,सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल कर्णधार,दपूर्व मंडल अध्यक्ष बांके साहब, सरपंच बरबोदना कृष्णा पाटीदार, शांतिलाल,दिनेश जाट,महामंत्री गोविंद परिहार,पूर्व जनपद सदस्य जसराज कोटड़ी,जल संसाधन विभाग से पी.के.खरत,स्वास्थ्य विभाग से डॉ इशरत अली,सत्येंद्र,जिला चिकित्सालय सब इंजीनियर श्रीमती मालवी व बड़ी संख्या में तीनों ग्राम पंचायतों के ग्रामीणजन उपस्थित रहें।