MLA Missing In MP: मध्य प्रदेश में एक विधायक लापता

1536

भोपाल: खबर कुछ अटपटी जरूर है लेकिन पुलिस रिपोर्ट को सही माने तो सही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटनी जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक विजय राघवेंद्र बसंत सिंह पिछले 3 दिन से लापता बताये जा रहे हैं।

बताया गया है की बसंत प्रताप सिंह रविवार सुबह से ही कहीं चले गए। वह अकेले ही घर से निकले थे और किसी को कुछ बता कर नहीं निकले।

Also Read: देवी मेले में सरकारी धन से डांस बार बाला के बेशर्म अश्लील बोल, शिवराज के Minister Dung के इस्तीफे की मांग 

पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया की विधायक के मोबाइल बंद आ रहे हैं लेकिन उनकी लोकेशन उमरिया के आसपास ट्रेस हो रही है।
बता दें की यह वही विधायक हैं जो 2 साल पहले एक बयान में चर्चा में आए थे। उन्होंने मार्च 2020 में कहा था की कुछ लोगों ने मुझे पार्टी पार्टी छोड़ने के लिए 10 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था। उन लोगों ने कहा था की कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर 5 करोड़ रुपए तुरंत और बाकी के 5 करोड़ रुपए बाद में दिए जाएंगे।