MLA Ramniwas Rawat Join BJP : कांग्रेस को फिर झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत भाजपा में! 

जानिए, क्या नाराजी रही कांग्रेस से पार्टी छोड़ दी!

714

MLA Ramniwas Rawat Join BJP : कांग्रेस को फिर झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत भाजपा में! 

Bhopal : कांग्रेस को आज मंगलवार को फिर बड़ा झटका लगा। विजयपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत बीजेपी मे शामिल हो गए। वे कांग्रेस के टिकट पर 6 बार विधायक रह चुके हैं। रामनिवास रावत को मध्य प्रदेश में ओबीसी का बड़ा चेहरा माना जाता है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सामने बीजेपी की सदस्यता ली। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे।

बताया गया कि रामनिवास रावत पार्टी से नाराज चल रहे थे। वे मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार को लोकसभा का टिकट देने से नाराज थे। इस फैसले के चलते उन्होंने पार्टी से अलग होने का मन बना लिया। यह भी कहा जा रहा कि रावत मुरैना लोकसभा सीट से खुद चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन, पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर सत्यपाल सिंह सिकरवार को प्रत्याशी बनाया, तब से ही रावत की नाराजगी बढ़ गई।

इससे पहले खबर आई थी कि मुरैना में 25 अप्रैल को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान वे बीजेपी में शामिल होंगे, लेकिन पार्टी नेताओं ने उनसे बात की। इसके बाद वे बीजेपी के साथ नहीं गए। लेकिन, मंगलवार को रामनिवास रावत बीजेपी में शामिल हो गए।

पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने पहले ही कह दिया था कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कांग्रेस के विधायक रामनिवास रावत भाजपा की सदस्यता लेने वाले हैं। शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत बहुत बुरी हो गई। उनके लोकसभा प्रत्याशी ही पार्टी छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस में कोई दम नहीं बचा है, थोड़ा बहुत था तो उसे भी मोहन यादव और भाजपा ने खत्म कर दिया।