MLA रवि जोशी ने प्रभारी मंत्री से जोड़े दोनों हाथ, कहा ; सड़कें बनवा दो मालिक, विपक्ष में हूं जनता से बदला ना लो

974
MLA रवि जोशी ने प्रभारी मंत्री से जोड़े दोनों हाथ, कहा ; सड़कें बनवा दो मालिक

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

शहर की खुदी सड़कों पर विधायक रवि जोशी ने प्रभारी मंत्री कमल पटेल के सामने जोड़े दोनों हाथ कहां ; सड़के बनवा दो मालिक, विपक्ष में हूं जनता से बदला ना लो

खरगोन: खरगोन में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक रवि जोशी ने प्रभारी मंत्री कमल पटेल के सामने शहर की बदहाल सड़कों पर जमकर सवाल उठाये।

शहर की खुदी सड़कों के पर विधायक रवि जोशी ने प्रभारी मंत्री कमल पटेल के सामने ही मंच पर अधिकारीयो के दोनों हाथ जोडकर कहाॅ सड़के बनवा दो मालिक जनता परेशान है एक्सीडेंट हो रहे है। में विपक्ष में हूं तो मेरी जनता से बदला ना लो। काम करने वाली कंपनी नहीं भागी हो तो शहर की सड़के बनवा दो मालिक मैं तुम्हारे हाथ जोड़ता हूं ।

Also Read: PESA Act : CM ने MP में पेसा कानून लागू करने की घोषणा की

दरअसल खरगोन शहर में सीवरेज और जल आवर्धन योजना के तहत कार्य किया जा रहा है। इस दौरान पूरे शहर की सड़कों को खोद दिया गया है। दुरुस्त नहीं किया गया है। इस को लेकर विधायक रवि जोशी ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान उन्होने पीएम आवास योजना भी कई लोगो को पहली किश्त नही मिलने के आरोप लगाये। इस दौरान रवि जोशी ने कहाॅ की जनता हमारी बाप है।

पहले बजट कम आता अब जो पैसा आ रहा है किसी के घर से नही दे रहा है। विधायक मंत्री आते है जाते है। सरकार आती है जाती है। खरगोन के विकास के लिये मंत्री कमल पटेल जहाॅ कहेगे चलने को तैयार हूं। हलाकि प्रभारी मंत्री ने मंच पर मौजूद कलेक्टर अनुग्रह पी और नगरपालिका सीएमओ प्रियंका पटेल को तत्काल सडको को सुधारने और ठेकेदार पर कार्यवाही के निर्देश दिये।