विधायक प्रतिनिधि ने क्लिनिक संचालक को धमकाया, मांगे 5 हजार रुपए एफआईआर दर्ज! 

5773

विधायक प्रतिनिधि ने क्लिनिक संचालक को धमकाया, मांगे 5 हजार रुपए एफआईआर दर्ज! 

 

Ratlam : मध्यप्रदेश रतलाम जिले के सैलाना विधानसभा क्षेत्र के भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार की कारगुजारी का एक मामला और सामने आया हैं जिसमें विधायक डोडियार के एक प्रतिनिधि शिवा गेहलोत पर एफआईआर दर्ज हुई हैं।सैलाना के एक होमियोपैथी क्लिनिक चलाने वाले ने शिवा पर अवैध रूप से 5 हजार रुपए मांगने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

सैलाना के महात्मा गांधी मार्ग निवासी मिलन बैरागी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि भोई मोहल्ले में मेरा होमियोपैथी क्लिनिक हैं। पिछले 6 दिनों पहले सुबह 11 बजे मेरे क्लिनिक पर विवेकानंद कॉलोनी निवासी शिवा पंहुचा और उसने कहा कि मैं विधायक कमलेश्वर डोडियार का प्रतिनिधी हुं। तुझे यहां रहना है कि नहीं? मैंने पुछा कि क्या हुआ तो बोला की बाद में बताता हूं। दुसरे दिन शिवा फिर मेरे क्लिनिक पर आया और बोला कि मेरे मोबाइल नंबर लिख और उस पर मुझसे बात करना। अगले दिन शिवा फिर आया और बोला कि मैंने तुझे मोबाइल लगाने का बोला था तुने बात क्यों नहीं कि। इसके बाद 27 व 28 फरवरी को शिवा ने मोबाइल लगाकर मुझे उससे मिलने के लिए चाय की गुमटी पर बुलाया। मैं डर की वजह से नहीं गया। 29 फरवरी को सुबह 11-30 बजे शिवा मेरे क्लिनिक पर आया और बोला कि तुझे बुलाने के बावजूद भी तु नहीं आया। इस पर मैंने पुछा कि आपको मुझसे क्या काम है तो शिवा ने कहा कि मुझे अभी की अभी 5 हजार रुपए चाहिए। नहीं देगा तो तुझे यहां काम नहीं करने दुंगा। तेरे खिलाफ झुठा केस दर्ज करा दुंगा। मैंने 1-2 हजार रुपए देने की बात कही तो तो शिवा 5 हजार रुपए लेने की बात पर अड़ा रहा। 5 हजार रुपए की व्यवस्था करने का बोलकर शिवा चला गया। फिर मोबाइल आया तो मैंने देने से मना कर दिया तो वह मुझे डरा-धमका रहा हैं।

 

आपको बता दें कि इससे पहले विधायक कमलेश्वर डोडियार और उसके एक प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर के विरुद्ध बाजना के मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय को धमकाने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी हैं।

 

विधायक कमलेश्वर पर एफआईआर दर्ज होने के बाद उन्होंने छटपटाते हुए भाजपा के विरुद्ध एक विडियो जारी कर बताया था कि मैं, मेरे क्षेत्र से भाजपा को कभी जीतने नहीं दुंगा। इधर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने अपने बयान में कहा हैं कि सैलाना विधायक भाजपा पर बेबुनियाद आरोप लगा रहें हैं। जनता को बेवजह परेशान किया जा रहा हैं। भाजपा को जीतने के लिए विधायक के सहारे की जरूरत नहीं है।

*क्या कहते हैं एसडीओपी!* 

मामले की विस्तृत जांच करने के बाद विधायक और अन्य लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी विधायक के साथ अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

इडला मौर्य

एसडीओपी सैलाना