MLA Singhar Became Hi-Tech : कांग्रेस MLA उमंग सिंघार कर्नाटक से विधानसभा क्षेत्र से बोले ‘राम-राम!’

लोगों की समस्याएं सुनी और पानी टैंकर और डीपी की सौगात दी!

530

MLA Singhar Became Hi-Tech : कांग्रेस MLA उमंग सिंघार कर्नाटक से विधानसभा क्षेत्र से बोले ‘राम-राम!’

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : विधानसभा चुनाव को अब 6 महीने बचे है। ऐसे में अब नेताओं का अपने क्षेत्र के लोगों से लगातार संपर्क में रहना जरुरी है। चुनाव लड़ने वाला हर नेता और MLA अपनी विधानसभाओं में सक्रिय नजर आ रहे है। लेकिन, पार्टी की जिम्मेदारियों के कारण जो नेता अपने इलाके से दूर हैं, वे अपने-अपने तरीकों से मतदाताओं से जुड़े हुए हैं। लेकिन, गंधवानी के कांग्रेस MLA उमंग सिंघार ने लोगों से संपर्क के लिए हाई-टेक इंतजाम किया है।

IMG 20230424 WA0015
प्रदेश के आदिवासी नेता, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव उमंग सिंघार फ़िलहाल कर्नाटक विधानसभा चुनावों में व्यस्त हैं। पार्टी ने उन्हें ऑब्ज़र्वर बनाया है। इसके बावजूद वे अपनी विधानसभा के लोगों से संपर्क। एक हजार किलोमीटर दूर बैठकर भी वे गंधवानी विधानसभा के लोगो से मेलजोल रखने के साथ उनकी समस्याओं से भी रूबरू हो रहे है। ऐसा हाई-टेक इंतजाम अभी तक प्रदेश में किसी और MLA ने नहीं किया है।

IMG 20230424 WA0014

वर्चुअल बैठक से टैंकर और विद्युत डीपी की सौगात
विधायक उमंग सिंघार ने अपनी विधानसभा से इतनी दूर होते हुए भी कर्नाटक से अपने लोगो से एक स्क्रीन लगी हाईटेक गाड़ी से उनके ग्राम में भेजी और लोगों के साथ वर्चुअल बैठक करके बातचीत की। विधायक ने ग्रामीणों से राम-राम कर उनके हाल चाल जाने एवं ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। वर्चुअल चर्चा में विधायक सिंघार ने ग्रामीणों की मांग पर गांव में विद्युत डीपी की स्वीकृति के साथ पेयजल के लिए टैंकर भी वितरण किए।

हाईटेक टेक्नोलॉजी देख ग्रामीण हुए खुश
गंधवानी MLA उमंग सिंघार हमेशा से ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते है। अब वे हाई-टेक भी नजर आ रहे है। धार जिले ही नहीं पूरे प्रदेश में अकेले उमंग सिंघार ही ऐसे MLA हैं, जो अपनी विधानसभा में वर्चुअल टेक्नालॉजी के साथ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के लोगो से रूबरू होकर उनके हाल चाल जान रहे है।

शनिवार शाम को बाग जनपद के ग्राम पंचायत पाडल्या, अखाड़ा, टकारी सहित ग्राम करकदा में प्रदेश के पूर्व मंत्री व आदिवासी नेता उमंग सिंघार ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान कुछ समय निकालकर अपनी विधानसभा के लोगो से वर्चुअल बैठकें करके बातचीत की। रविवार को ग्राम चीजबा, थाना, पिपरियापाणी, मेहसरा के ग्रामीणों को पेयजल टैंकर की सौगात दी।

इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए MLA सिंघार ने एक वाहन को पूरी तरह हाईटेक बनाकर अपनी विधानसभा में उतारा है। सिंघार ने ग्रामीणों से चर्चा करके उन्हें बताया कि वे अभी कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार कर रहे है। विधायक सिंघार की इस नई विधा से ग्रामीण जन भी खुश है। विधायक के इस कार्य में उनकी टीम के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रोहित झवर सहित, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राजू अनारे, राज मालानी, जाफर मेव, सरपंच जामसिंग, माधु भाई, शैलेश टकारी, केरम अखाड़ा, भुनेश सेन, विनोद पंच, सूरज मंत्री, कपिल चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

टेक्नालॉजी ऐसी, जैसे विधायक ग्रामीणों बीच
जब ग्रामीणों से इस टेक्नोलॉजी युग और विधायक के इस तरह संपर्क को लेकर पूछा गया तो उनका कहना था कि ऐसा लगा ही नहीं कि विधायक उनके बीच नहीं है। उनकी आज सभी समस्याओं एवं मांगो के साथ उनकी बात भी विधायक ने सुनकर जवाब दिया। जबकि, यहाँ आने पर तो गाँव वालों की भीड़ उन्हें घेर लेती है। जिससे वे सबसे बात नहीं कर पाते हैं।
उमंग सिंघार ने कहा कि मैं कहीं भी रहूं परन्तु मेरी व मेरे मतदाताओं से नजदीकी बने रहेगी। इसलिए मैंने इस स्क्रीन लगे वाहन के माध्यम से गाँव तक पहुँच कर ग्रामीणों की समस्याओं के साथ उनके सुख- दुःख को भी जान रहा हूँ। मुझे वर्तमान में पार्टी नेतृत्व ने कर्नाटक चुनाव को लेकर 15 दिनों से अधिक समय की जिम्मेदारी दी है। जिसे भी निभाना है और अपनी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के दायित्व का भी जिम्मेदारी से निर्वहन करना है।