

MLA Submits Memorandum to CM : बाजना में कृषि महाविद्यालय खोलें, रावटी में कॉलेज के लिए नया भवन बनवाएं!
Ratlam : सैलाना विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न मांगों और विशेषकर शिक्षा व्यवस्था से जुड़ी मांगों को लेकर शुक्रवार को जयस भील एकता मिशन के बेनर तले विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बंजली हवाई पट्टी पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि बाजना कॉलेज को पीजी कॉलेज किया जाए और कॉलेज में सभी संकायों के पाठ्यक्रमों को भी शामिल किया जाए क्योंकि बाजना रतलाम जिले से लास्ट में स्थित इलाका है और यहां से छात्र-छात्राओं को रतलाम शहर तक पढ़ाई करने के लिए आने-जाने में गरीब होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। रावटी में शासकीय कॉलेज एक पुरानी हायर सेकंडरी स्कूल भवन में संचालित होता हैं तथा उक्त पुरानी हायर सेकंडरी स्कूल भवन बहुत पुराना होकर जर्जर हो चुका हैं तथा जिससे कभी भी घटना हो सकती हैं। उक्त स्थिति को देखते हुए तत्काल कॉलेज के लिए भवन बनवाना जनहित/छात्र-छात्राओं के हित के लिए आवश्यक हैं ताकि बड़ी घटना होने से बच सकें। ज्ञापन के दौरान विधायक ने मुख्यमंत्री को यह भी बताया कि रतलाम के बिबड़ोद में बाजना विकास खण्ड का कन्या परिसर विद्यालय संचालित हो रहा हैं जो कि बाजना विकास खण्ड का कन्या परिसर विद्यालय हैं और जिसे विधिवत रूप से संचालित करने व क्षेत्र के आदिवासी बच्चों को असुविधा इसलिए बाजना में ही कन्या परिसर का भवन बनाया जाए। सैलाना में जवाहर आदर्श विद्यालय भवन में संचालित एकलव्य मॉडल स्कूल का नवीन भवन स्वीकृत किया जाए।
सैलाना में बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को सामान्य बुद्धिमता वाले आरक्षित विद्यार्थी और अन्य गैर आदिवासी वर्गों के विद्यार्थियों के लिए यथावत संचालित किया जाए क्योंकि सैलाना के सभी हायर सेकंडरी स्कूलों में प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर विशिष्ट बन चुके है !सैलाना विधानसभा के सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाया जाए क्योंकि अधिकतर विद्यालयों में शौचालय निर्माण कागजों में हो गया हैं। परन्तु धरातल पर बने ही नहीं और भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गए हैं।
सैलाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी आंगनवाड़ी केंद्रों के भवनों को बनाया जाए क्योंकि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में अधिकतर आंगनवाड़िया बिना भवन के ही संचालित हो रही है इस कारण आंगनवाड़ीयों को व्यवस्थित रूप से संचालन करने के लिए नए भावनों के निर्माण की स्वीकृति दी जाए। सैलाना विधानसभा अंतर्गत बाजना में कृषि महाविद्यालय खोला जाए क्योंकि कृषि महाविद्यालय आमतौर पर अर्ध-ग्रामीण क्षेत्रों में खोला जाना आवश्यक हैं, जहां कृषि और पशुपालन एक प्रमुख व्यवसाय है और सैलाना विधानसभा क्षेत्र कृषि व्यवसाय क्षेत्र है तथा एक लंबे समय से कृषि महाविद्यालय की मांग रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि एक प्रमुख व्यवसाय हैं और कृषि महाविद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों के बीच एक सेतु का काम करेगा और कृषि महाविद्यालय आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कृषि शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खोलने से कृषि शिक्षा, अनुसंधान, और विस्तार में सुधार होगा, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। इसलिए आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में कृषि महाविद्यालय खोला जाए।
सैलाना विधानसभा क्षेत्र में जर्जर और पुराने स्कूल भवनों को नया भवन बनाने की स्वीकृति दी जाए! सैलाना विधानसभा क्षेत्र में अधिकतर स्कूल भवन पुराने होकर जर्जर हो गए हैं। सैलाना विधानसभा क्षेत्र के सभी स्कूलों में शिक्षको के रिक्त पदों पर तत्काल भरा जाए, विधानसभा क्षेत्र में कई स्कूलों में शिक्षको की कमी से आदिवासी बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है महोदय तुरंत संज्ञान में लेते हुए रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाए! सैलाना विधानसभा अंतर्गत रावटी में नवोदय विद्यालय खोला जाए क्योंकि सैलाना विधानसभा क्षेत्र आदीवासी बाहुल्य है तथा यहां गरीब आदिवासी लगभग 2 लाख 50 हजार से 3 लाख लोग निवास करते हैं और आज भी शिक्षा का अभाव है। सैलाना विधायक एवं जयस भील एकता मिशन संस्थापक अध्यक्ष कमलेश्वर डोडियार के नेतृत्व में दिए ज्ञापन के दौरान भील एकता मिशन के प्रदेश सचिव मांगू सिंगाड़, जिलाध्यक्ष विक्रम चारेल, विधायक प्रतिनिधि भूरालाल देवड़ा, लक्ष्मण मैडा, राजेश मैडा, संजय मैडा, दशरथ निनामा, नितेश निनामा, विनीत भाभर, कालू भाभर, रमेश खराडी, बद्री मैडा, ईश्वर डोडियार आदि उपस्थित रहें!