MLA – TI Dispute: नगर वासियों ने थानेदार को दी भावभीनी विदाई

TI के समर्थन में ब्राह्मण समाज बड़ा आंदोलन करेगा

1434
TI के समर्थन में ब्राह्मण समाज बड़ा आंदोलन करेगा

MLA – TI Dispute: नगर वासियों ने थानेदार को दी भावभीनी विदाई

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले के लवकुशनगर में MLA और थाना प्रभारी का मामला मीडिया में काफी सुर्खियों में छाया रहा। इस मामले और विवाद के तूल पकड़ने के बाद SP सचिन शर्मा ने थानेदार को तत्काल प्रभाव से लाईन अटैच कर दिया था।

वहीं अब इस घटनाक्रम और कार्यवाही के बाद थाना प्रभारी हेमंत नायक को नगर वासियों ने भावभीनी विदाई देते हुए इस हंसी-खुशी विदाई दी।

TI के समर्थन में ब्राह्मण समाज बड़ा आंदोलन करेगा

बता दें कि बीती रात थाने पहुंचकर क्षेत्रीय चंदला से BJP से विधायक राजेश प्रजापति ने FIR को लेकर और थाना प्रभारी हेमंत नायक के बीच तीखी बहस हुई थी। इसके बाद एसपी ने हेमंत नायक को लाइन अटैच किया था। जहां अब थाना प्रभारी के समर्थन में लवकुशनगर के लोगों ने प्रत्यक्ष और सोशल मीडिया पर समर्थन करते हुए पोस्ट डाली गईं और थाना प्रभारी को हर्षोल्लास से विदाई दी।

WhatsApp Image 2023 02 14 at 8.10.29 AM 1

तो वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब ब्राम्हण समाज लवकुशनगर में विधायक की तानाशाही और थाना प्रभारी के समर्थन में बड़ा आंदोलन करने जा रहा है।