MLA To Blacken Own Face: विधायक फूल सिंह बरैया खुद करेंगे अपना मुंह काला, जानिए क्या है पूरा मामला

678

MLA To Blacken Own Face: विधायक फूल सिंह बरैया खुद करेंगे अपना मुंह काला, जानिए क्या है पूरा मामला

भोपाल: दतिया जिले की भांडेर सीट से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया चुनाव तो जीत गए हैं लेकिन उनके एक बयान पर अभी भी चर्चा जारी है। उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनाव में अगर बीजेपी को 50 सीट से ज्यादा आएगी तो वह अपना खुद का मुंह काला करेंगे। अब लोग उनसे पूछ रहे हैं कि 50 तो क्या बीजेपी को तो 163 सीट आई है तो वह क्या करेंगे? इस पर कांग्रेस विधायक ने कहा है कि वह अपनी बात पर कायम है और खुद ही अपना मुंह काला करेंगे।

बताया जा रहा है कि विधायक बरैया का दावा पूरा न होने पर अब वो भोपाल में राजभवन के बाहर मीडिया के सामने 7 दिसंबर को दोपहर 2:00 बजे खुद अपने चेहरे पर अपने हाथों से कालिख लगाएंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले मीडिया के सामने ये दावा किया था कि 2023 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की 230 सीटों में से 50 सीटें भी नहीं जीत पाएगी। उन्होंने खुद ये भी दावा किया था कि अगर भाजपा इस चुनाव में 50 से ज्यादा सीटें जीत लेगी तो वो राजधानी भोपाल में राजभवन के बाहर खड़े होकर अपने हाथों से अपना मुंह काला करेंगे।

बरैया,भाजपा प्रत्याशी घनश्याम पिरौनियां को भारी मतों से हराकर भांडेर सीट से विधानसभा के सदस्य चुने गए हैं। बावजूद इसके प्रदेश में भाजपा की स्पष्ट बहुमत से सरकार बनी है।

बता दें कि फूल सिंह बरैया ने भांडेर सीट को 29438 वोट से जीता है। कांग्रेस के इस नेता ने बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम पिरौनिया को हराया है। इस सीट पर 2018 के चुनाव में रक्षा संतराम सिरोनिया ने कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर रक्षा बीजेपी में चली गई थी। 2020 चुनाव में रक्षा की फिर भाजपा के टिकट पर जीत हुई हालांकि इस बार रक्षा का टिकट काटकर बीजेपी के पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया पर दाव लगाया लेकिन वह पार्टी को जीत नहीं दिला सके।