एक बार में 25 हजार की एकमुश्त मदद कर पाएंगे MLA, सरकार जल्द लेगी फैसला

बीमारों और अन्य जरूरत मंदों को अभी एक बार में सिर्फ दस हजार ही दे पाते हैं विधायक

394

एक बार में 25 हजार की एकमुश्त मदद कर पाएंगे MLA, सरकार जल्द लेगी फैसला

भोपाल:विधायकों को स्वेच्छानुदान मद की राशि से अब एक बार में एक व्यक्ति को उपचार के लिए 25 हजार रुपए की मदद करने का मौका मिल सकेगा। विधायकों की डिमांड पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में निर्णय लेने के लिए आश्वस्त किया है। अभी विधायक एक बार में एक व्यक्ति को अधिकतम 10 हजार रुपए तक की ही मदद कर पाते हैं।

सीएम शिवराज ने कहा है कि विधायकों को जरूरत मंदों, बीमारों की मदद के लिए 25 लाख रुपए मिल रहे थे जिसे बढ़ाया जा रहा है ताकि और लोगों की मदद कर सकें। इस मामले में चेक के जरिये मदद के मामले में भी सरकार जल्द ही फैसला लेगी। विधायकों की ओर से सीएम चौहान और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के समक्ष यह प्रस्ताव आया है कि अभी विधायकों को एक बार में एक व्यक्ति को अधिकतम दस हजार रुपए ही दिए जाने का प्रावधान है। इसे बढ़ाकर 25 हजार रुपए किया जाए क्योंकि बीमारी का इलाज महंगा होने के कारण दस हजार की मदद पर्याप्त नहीं होती। 25 हजार रुपए दिए जाने से अधिक मदद हो सकेगी। इस प्रस्ताव पर सीएम चौहान ने कहा है कि विधायकों की सहमति के आधार पर इस राशि को बढ़ाने के मामले में निर्णय ले सकते हैं। स्वेच्छानुदान मद की राशि को लेकर सीएम चौहान ने कहा है कि कोविड के दौर में इसे पहले पचास लाख रुपए किया था। अब पचास लाख से बढ़कर पचहत्तर लाख रुपए होंगे तो लोगों की काफी मदद हो पाएगी।

*जल्द ही भूमिहीन डेढ़ लाख लोगों को बंटेंगे पट्टे*
सीएम चौहान ने कहा है कि प्रदेश में हर परिवार जिनके पास रहने के लिए आवासीय भूखंड नहीं हैं, उनको आवासीय भूखंड ग्रामीण क्षेत्र में दिया जाएगा। इस निर्णय के आधार पर अब तक 40 हजार पट्टे हम बांट चुके हैं। पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में हुई चर्चा में यह स्पष्ट हुआ है कि डेढ़ लाख पट्टे तैयार हैं, इसलिए आवासहीनों को नि:शुल्क पट्टे बांटने का काम करेंगे। शहरी क्षेत्र में 2000 वर्ग फीट के प्लाट पर केवल एक प्रतिशत प्रीमियम जमा कराकर पट्टा देने का काम करेंगे।

खेत में रेत या पत्थर आए तो 18 हजार रुपए हेक्टेयर की मदद
सीएम चौहान ने कहा है कि बाढ़ की स्थिति में या किसी अन्य कारण से किसानों के खेत में रेत या पत्थर आ जाए तो 18 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से उसको हटाने के  लिए राशि किसान को दी जाएगी। पशुओं की मृत्यु के मामले में 37 हजार रुपये भैंस, गाय एवं ऊँट के बदले मिलेंगे। भेड़- बकरी के लिए अब 4 हजार रुपए आर्थिक सहायता कर दी गई है। मकान नष्ट होने पर पहले 95 हजार रुपए मिलते थे, अब बढ़ाकर 1.20 लाख रुपए कर दिए हैं।