एप के जरिए विधायक निधि के कामों की ऑनलाईन मानीटरिंग कर सकेंगे MLA

891

भोपाल: प्रदेशभर में विधायक निधि से होंने वाले कामों की विधायक अब ऑनलाईन मानीटरिंग कर सकेंगे। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र विकास योजना पोर्टल तैयार हो चुका है और एमएलए लेड्स एप तैयार किया जा रहा है।

आमतौर पर विधायकों की शिकायत रहती है कि विधायक निधि से काम स्वीकृत करने और कलेक्टर को प्रस्ताव भेजने के बाद उन्हें उस काम की प्रगति, गुणवत्ता, उसके पूरा होंने की समयसीमा और प्रगति को देखने के लिए बार-बार अधिकारियों से पूछताछ करना पड़ता है। इसके बाद भी समय पर पूरी और सही जानकारी नहीं मिली पाती। इस समस्या के निराकरण के लिए योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने एक पोर्टल तैयार कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र विकास योजना पोर्टल (एमएलए लेडस) नामक इस पोर्टल पर विधायक लॉग इन कर विधायक निधि के सभी कामों की खुद मॉनीटरिंग कर सकेंगे।

बाद में एक एप भी तैयार किया जाएगा जिसके जरिए विधायक मोबाइल पर ही अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत कामों की ताजा स्थिति खुद सीधे देख सकेंगे।

इस तरह कर सकेंगे मानीटरिंग-विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, हेंडपंप, कुए, फुटपाथ, नाली निर्माण, नाले, जलाशय निर्माण सहित जितने भी कामों के लिए विधायक निधि से राशि स्वीकृत करते है और कलेक्टर को प्रस्ताव भेजते है वे इसकी पूरी प्रोग्रेस खुद देख सकेंगे। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की ऑनलाईन मानीटरिंग वे कर सकेंगे। कामों की प्रगति की भी ऑनलाईन मानीटरिंग की जा सकेगी वहीं विधायक निधि से स्वीकृत कार्य की वर्तमान स्थिति भी वे देख सकेंगे। विधायह इस पोर्टल के जरिए अपने विधानसभा क्षेत्र के कामों के साथ प्रदेश के अन्य विधानसभा क्षेत्र के कामों की जानकारी और प्रदेश के अन्य विधानसभा क्षेत्र के कामों की प्रगति भी देख सकेंगे।

आम नागरिक भी देख सकेंगे कहां कितना काम हुआ-

इस एप के जरिए योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, विधायक, जिला कलेक्टर कार्यान्वयन एजेंसी और मध्यप्रदेश निर्वाचन क्षेत्र के नागरिक भी इसका लाभ उठा सकेंगे।

हर काम का होगा ब्यौरा और फोटो-

हर जिले में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में स्वीकृत सिविल वर्क, नान सिविल वर्क का पूरा ब्यौरा इस पोर्टल पर होगा।

योजनावार, वर्षवार, ब्लॉक, ग्राम पंचायत वार जानकारी भी होगी। काम करने वाली एजेंसी का ब्यौरा भी यहां होगा। काम का मौजूदा स्टेट्स क्या है यह भी ऑनलाईन देखा जा सकेगा। किस योजना में कितने काम स्वीकृत है। उनमें कितने कब शुरु हुए, वर्तमान में उनकी क्या स्थिति है। कितने काम पूरे हो चुके। कितने कामों को पूरा करने के लिए क्या समयसीमा है। काम किस गुणवत्ता से होने है यह भी देखा जा सकेगा। हो रहे कामों और पूर्ण कार्यो का फोटो सहित ब्यौरा पोर्टल पर रहेगा। उसे विधायक खुद देख सकेंगे।

किस प्राथमिकता से काम हो रहे यह भी देख सकेंगे-

विधायक निधि से स्वीकृत कामों में क्या प्राथमिकता रखी गई है यह भी विधायक देख सकेंगे। उच्च प्राथमिकता और निम्न प्राथमिकता वाले कामों को भी देखा जा सकेगा।

अच्छा काम करने वाले अफसर का काम दिखेगा-

प्रदेश में सबसे अच्छा काम करने वाले टॉप फाईव अफसरों का काम और पूरा ब्यौरा नाम सहित इस पोर्टल और एप पर देखा जा सकेगा।