MLA Writes Letter to EC : उज्जैन (उत्तर) के MLA ने EC से शिकायत की

1399
Election Commission

Ujjain : उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक पारसचंद जैन ने मुख्य चुनाव आयुक्त को त्रुटिपूर्ण मतदाता सूचियों और मतदाता पर्चियों का वितरण न होने कि शिकायत की है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा कि नगर निगम चुनाव में उज्जैन में त्रुटिपूर्ण मतदाता सूची और मतदाता पर्चियों का मतदाताओं तक न पहुंचना एवं मतदाता सूची में नाम न आना अनुचित है।

WhatsApp Image 2022 07 10 at 1.04.02 AM

उन्होंने लिखा कि एक ही परिवार के सदस्यों के नाम अलग-अलग मतदान केंद्रों पर नाम होने से मतदाताओं को जो असुविधा हुई, उस कारण हजारों मतदाता अपने मतदान के अधिकार से वंचित रह गए। यह अत्यंत गंभीर मामला है, इसकी गंभीरता से जांच की जाना चाहिए। यही कारण है कि मतदान का प्रतिशत भी कम रहा। उपरोक्त विषय की गंभीरता से जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।