
MLA’s Birthday Celebrated with Simplicity : विधायक महेंद्र हार्डिया का जन्म उत्सव सादगी और पौधरोपण के साथ मना!
खजराना गणेश मंदिर में अभिषेक के साथ भक्तों को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया!
Indore : विधानसभा क्रमांक 5 के विकास के वाहक, जनप्रिय, ऊर्जावान विधायक महेंद्र हार्डिया के जन्मदिवस पर महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में गौरव हार्डिया और दीपिका हार्डिया के साथ बच्चों को भोजन कराया। महापौर परिषद सदस्य राजेश उदावत ने बताया कि इस अवसर पर एमआईसी सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया पार्षद पुष्पेंद्र पाटीदार, पार्षद संगीता महेश जोशी और मंडल अध्यक्ष रामबाबू यादव उपस्थित रहे!

विधायक महेंद्र हार्डिया ‘बाबा’ के जन्मदिन के अवसर पर खजराना गणेश मंदिर में कार्यकर्ताओं ने ‘बाबा’ के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की मंगलकामना की और गणेश जी का अभिषेक किया। इस पावन अवसर पर कार्यकर्ताओं की ओर से भक्तों को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। विधायक के जन्मदिवस पर वार्ड क्रमांक 49 के गोयल नगर स्थित ग्रीन बेल्ट में 72 पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य व क्षेत्रीय पार्षद राजेश उदावत एवं विधायक के सुपुत्र गौरव हार्डिया एवं पुत्रवधु दीपिका हार्डिया, मंडल अध्यक्ष दीपेश पालविया, वार्ड संयोजक तीरथपाल यादव, सह संयोजक पवन भार्गव, राकेश जैन, विश्वजीत चौहान, अजय जैन, पंकज चौहान, अभिषेक सोनी, मुनेश सोनकर, प्रवीण जैन, जितेश जोशी, राकेश मेहता और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





