MLA’s Car Collided : BJP विधायक नारायण त्रिपाठी की कार खड़े ट्रक से टकराई!

BJP से बगावत करके अभी की है नई 'विंध्य जनता पार्टी' की घोषणा!

867

MLA’s Car Collided : BJP विधायक नारायण त्रिपाठी की कार खड़े ट्रक से टकराई!

 

Sagar : मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी बीती रात भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं। सागर जिले के गढ़ाकोटा में विधायक की तेज रफ्तार दौड़ती कार एक खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि विधायक हादसे में बाल बाल बच गए।

बीती रात करीब 12 बजे विधायक नारायण त्रिपाठी स्कॉर्पियो कार से अपने दो साथियों और ड्राइवर समेत सागर जिले के गढ़ाकोटा से गुजर रहे थे। इस दौरान कार अचानक सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा टकराई। गनीमत रही कि, इस भीषण हादसे में कार सवार किसी भी यात्री को कोई खास चोट नहीं आई है।

कार हादसे के बारे में बताया गया कि विधायक को पसली में मामूली चोट आई है। नारायण त्रिपाठी ने खुद एक वीडियो जारी कर खुद के और कार सवार अन्य साथियों के सुरक्षित होने की पुष्टि की। विधायक के वीडियो में बताया कि, वे रात करीब 12 बजे बागेश्वर धाम महाराज का आशीर्वाद लेने जा रहे थे। इसी दौरान गढ़ाकोटा में उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई। उन्होंने बताया कि जबकि उनकी कार के परखच्चे उड़ गए, लेकिन कार में वो उनके साथ मौजूद सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित है। इस भीषण हादसे में सुरक्षित बच पाने में उन्होंने इसे माई और बागेश्वर धाम का आशीर्वाद बताया।

विंध्य प्रदेश के पुनर्गठन की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलन करते हुए नारायण त्रिपाठी ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से बगावत करके अपने नए दल ‘विंध्य जनता पार्टी’ के गठन की घोषणा की है।