सिंगरौली में वनकर्मी पर MLA पुत्र ने चलाई गोली, मंदसौर में चाय वाले ने डिप्टी कलेक्टर को पिटा

449

भोपाल
सिंगरौली में भाजपा विधायक के बेटे पर वनकर्मी के साथ मारपीट और गोली चलाने के मामले में केस दर्ज हुआ है वहीं मंदसौर जिले में एक डिप्टी कलेक्टर की सड़क पर चलने को लेकर पहले बाइक सवार से बहस हुई और बाद में होटल संचालक पति पत्नी ने डिप्टी कलेक्टर की पिटाई कर दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मंदसौर जिले में पदस्थ 2017 बैच के डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहौर पिपलिया मंडी में कलेक्टर द्वारा लगाई गई मतगणना की ड्यूटी पर जा रहे थे। निजी वाहन से जा रहे डिप्टी कलेक्टर माहौर की गाड़ी के सामने एक बाइक सवार उल्टी दिशा से आ गया। इस पर बाइक सवार और डिप्टी कलेक्टर में बहस होने लगी। इस बीच सड़क किनारे होटल चलाने वाले मोहनलाल और उसकी पत्नी भावना भी विवाद में कूद पड़े। डिप्टी कलेक्टर ने दोनों को हट जाने के लिए कहा तो उन दोनों ने अफसर की कालर पकड़कर पिटाई कर दी। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में डिप्टी कलेक्टर की शिकायत पर पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह ने घटना पर कार्यवाही हो जाने की बात कही है।

वनकर्मी पर गोली
सिंगरौली जिले के खनहना बैरियर पर विवाद के बाद बदमाशों ने वनकर्मी पर फायरिंग कर दी, जिससे वनकर्मी संजीव शुक्ला घायल हो गए। उनको पैर और हाथ में चोट आई है। वनकर्मी शुक्ला ने इस मामले में विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे विवेक वैश्य और उसके सहयोगी धर्मेंद्र सिंह पर ड्यूटी के दौरान मारपीट कर गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विवेक वैश्य समेत 5 आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। एसपी सिंगरौली वीरेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है।