MLA’s Son’s Courage : महाकाल लोक में 4 गाड़ियों का काफिला लेकर घुसा BJP विधायक का बेटा!

प्रशासन ने गाड़ियां जब्त की, नागपंचमी के दिन नो-व्हिकल जोन में घुसा था काफिला, हड़कंप मचा!

592

MLA’s Son’s Courage : महाकाल लोक में 4 गाड़ियों का काफिला लेकर घुसा BJP विधायक का बेटा!

Ujjain : नागपंचमी के दिन देवास की भाजपा विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह पंवार चार गाड़ियों के काफिले के साथ महाकाल लोक के अनाधिकृत परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था। पुलिस और प्रशासन ने उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया। सभी गाड़ियां जब्त कर ली गई। विधायक के बेटे के काफिले के इस तरह से भीड़ के बीच अनाधिकृत परिसर में ऐसे घुसने के कारण वहां हड़कंप मच गया था।

एसपी और कलेक्टर ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए विधायक के बेटे की गाड़ियों को जब्त कर लिया। देवास की भाजपा विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह पंवार गाड़ियों के काफिले के साथ नागपंचमी पर्व पर महाकाल लोक के अनधिकृत परिसर में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद ये एक्शन लिया गया। मौके पर मौजूद एसपी और कलेक्टर ने गाड़ी चालकों को जमकर लताड़ लगाई और काफिले की चार गाड़ियों को जब्त करवाकर थाने पहुंचा दिया। यहां गाड़ियों पर चालान की कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।

सावन महीने में और खासकर सावन के दिनों में उज्जैन में भक्तों की काफी भीड़ रहती है। महाकाल के दर्शन करने के लिए काफी दूर-दूर से लोग आते हैं। इससे यातायात व्यवस्था को बनाए रखना प्रशासन के लिए चुनौती होता है।

नागचन्द्रेश्वर के दर्शन की भीड़
नागपंचमी पर्व पर भगवान नागचन्द्रेश्वर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु आसानी से महाकाल मंदिर पहुंच जाएं ऐसे में कई मार्गो को वन वे और कई मार्गो पर गाड़ियों का प्रवेश निषेध किया गया था। लेकिन, दोपहर में देवास भाजपा विधायक गायत्री राजे का बेटा विक्रम सिंह पंवार गाड़ियों के काफिले के साथ नीलकंठ द्वार से महाकाल लोक में अचानक जा घुसा। यहां से महाकाल लोक के कंट्रोल रूम के पास वीआईपी गाड़ियों को रोका जाता है और यहीं से वीआईपी पैदल या ई-कार्ट से मंदिर तक जाते हैं। लेकिन, विक्रम राजे की गाड़ियां कंट्रोल रूम से होते हुए महाकाल लोक की और आगे बढ़ गईं और मानसरोवर गेट तक पहुंच गईं।

IMG 20240810 WA0050

इस दौरान वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने दौड़कर गाड़ियों को रुकवाया, तभी कंट्रोल रूम के यहां खड़े होकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे कलेक्टर नीरज सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने सामने गाड़ियों का काफिला देखा तो एसपी और कलेक्टर तत्काल मौके पर पहुंचे और गाड़ियों के ड्राइवरों को जमकर लताड़ लगाई। हालांकि, इस दौरान विक्रम राजे महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच चुका था।

नो-व्हीकल जोन में पहुंची गाड़ियां
यह लोग महाकाल लोक में नो-व्हीकल जोन में गाड़ियों के काफिले के साथ तेज गति से पहुंच गए थे। एसपी-कलेक्टर दौड़ लगाकर गाड़ियों तक पहुंचे और उसके ड्राइवर पर जमकर बरसे। इससे पहले कि ड्राइवर कुछ आगे बढ़ पाते, कलेक्टर ने तुरंत गाड़ी की चाबी निकाल ली। एसपी ने भी गाड़ियों को थाने भेज दिया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि महाकाल लोक में गाड़ियों के काफिले ने अनाधिकृत प्रवेश किया था। सभी को जब्त कर लिया गया है और कार्यवाही के लिए थाने पहुंचाया गया है।