Tragic Accident, 3 Died,4 Injured- मंदसौर जिले में दर्दनाक हादसा
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । जिला मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर प्रांतीय राजमार्ग पर गुरुवार शाम दलोदा के निकट ग्राम आक्या से दलौदा के बीच शाम 5:45 के लगभग कार दुर्घटना में 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई वही 4 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरडिया मनासा निवासी एक परिवार हनुमंतिया (नगरी) जिला मंदसौर से निजी कार्यक्रम में शामिल होकर चार पहिया वाहन एमपी 44 सीए 2499 से वापस अपने गांव बरड़िया जाते समय आक्या – दलोदा के मध्य फोरलेन मार्ग पर एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय आगे जा रहे ट्राले के पीछे जा घुसी। दर्दनाक हादसे में कार में सवार 7 लोगो में से दो की मौके पर मृत्यु हो गई वहीं अन्य पांच घायलों को टोल एंबुलेंस एवं निजी वाहनों की मदद से जिला अस्पताल मंदसौर भेजा गया जहां उपचार के दौरान एक अन्य की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शी छोटू खान के अनुसार दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि वाहन के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया एवं ड्राइवर को निकालने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। सूचना मिलने पर दलौदा पुलिस थाना प्रभारी संजीव सिंह परिहार पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया दुर्घटना की जानकारी मिलने पर एएसपी गौतमसिंह सोलंकी एवं एसडीओपी ( ग्रामीण )नरेंद्र सोलंकी भी घटनास्थल पर पहुचे।
दलौदा के पत्रकार शुभम धोका ने मौके पर पहुंच कर दुर्घटना की आरम्भिक जानकारी दी ।
हादसे में मृतकों एव घायलों की सूची
मृतक
1.अयान पिता नवीन 5 साल 2.नितेश श्यामलाल 36 वर्ष
3.पूजा 35 वर्ष
घायल
1.वंदना पति अशोक 35
2.उमा पति पंकज 45
3 काजल पति प्रकाश 28
4 मुन्नी पति मुकेश 40
जिला अस्पताल में पहुंचे शवों का परीक्षण होगा । घायलों का उपचार चल रहा है । एक अन्य की हालत गंभीर बताई गई है ।
कलेक्टर गौतमसिंह विधायक यशपालसिंह सिसौदिया पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने घटना बारे में जानकारी ली और तत्काल जरूरी व्यवस्था कराई ।
इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है ।