Mob Atrocities on Minors : चोरी के आरोप में 3 नाबालिगों का भीड़ ने जुलूस निकाला, थाने लेकर गए, पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की!

नाबालिगों का जुलूस निकालने के मामले पर पुलिस बात करने से कतरा रही!

479

Mob Atrocities on Minors : चोरी के आरोप में 3 नाबालिगों का भीड़ ने जुलूस निकाला, थाने लेकर गए, पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की!

Chhatarpur : जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी गल्ला मंडी में चोरी के आरोप में पकड़े गए तीन नाबालिगों के साथ भीड़ द्वारा अमानवीय व्यहार किया। भीड़ नाबालिगों को रस्सी से बांधकर जुलूस निकालते हुए थाने लेकर गए। भीड़ ने रस्सी से नाबालिगों के हाथ कमर बांध कर पैदल ले गए उनके नारे लगवाते चोरी करना पाप है।

बताया गया कि चोरी के आरोप में पकड़े गए इन नाबालिगों के साथ मारपीट भी गई। लोगों ने बताया कि काफी समय से नगर की सब्जी मंडी में लोगों के साथ जेब कटने, मोबाइल चोरी की घटना हो रही थी। इन नाबालिगों को जेब कटने के आरोप मौके ही पकड़ा गया है, जिस पर इनको बांध कर थाने ले गए। आरोप हैं कि ये तीनों नाबालिक बाईक से नगर में चोरी की घटना को अंजाम देने आए थे।

रविवार सुबह साढ़े 9 बजे लगभग तीन नाबालिगों को पुरानी गल्ला मंडी में सब्जी खरीद रहे एक मिर्ची व्यपारी की जेब से नोटों की गड्डी निकालने के आरोप में पकड़ा गया। मिर्ची व्यापारी धर्मन्द्र राजपूत की शिकायत पर थाना पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया।

इनका कहना है

फरियादी की शिकायत पर तीन नाबालिगों पर चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया हैं। थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं नाबालिगों का जुलूस निकालने वाले मामले पर फिलहाल पुलिस बात करने से कतरा रही है।