Mob Lynching : मजदूर के पीछे कुत्ते पड़े, भागा तो ग्रामीणों ने चोर समझ मारा,पेड़ से बांधा,4 आरोपी गिरफ्तार !

4 आरोपी गिरफ्तार आज पेश करेगी पुलिस न्यायालय में!

641

Mob Lynching : मजदूर के पीछे कुत्ते पड़े, भागा तो ग्रामीणों ने चोर समझ मारा,पेड़ से बांधा,4 आरोपी गिरफ्तार !

O

Ratlam : जिले के ताल थाना क्षेत्र के ग्राम टूंगनी में मॉब लिचिंग का मामला सामने आया हैं। गुजरात से मजदूरी कर आया एक युवक रात्रि 2 बजे यातायात का साधन नहीं मिलने पर पैदल अपने घर जा रहा था। रास्ते में कुत्ते पीछे पड़ गए तो भागने लगा। ग्रामीणों ने उसे चोर समझकर पकड़ लिया और पेड़ से बांधकर पीट पीटकर हाथ पैर तोड़ दिए।

सोमवार को मामले का वीडियो वायरल हुआ तो मामला उजागर हुआ। ग्राम नासिरगंज निवासी केशुराम चंद्रवंशी ने ताल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें बताया गया है कि 16 सितम्बर की रात मैं घर पर सोया हुआ था। गांव के विनोद चंद्रवंशी ने मेरे बेटे श्रवण के साथ ग्राम टूंगनी में कुछ लोगों ने मार-पीट की। हम लोग मौके पर पहुंचे तो श्रवण वहां घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। हम उसे तत्काल ताल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लें गए और फिर जहां से हाथ-पैर में फ्रेक्चर होने से उसे रतलाम जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

श्रवण से पुछताछ करने पर उसने बताया कि मैं गुजरात से मजदूरी करने के बाद रात्रि 12 बजे ताल आया। बस या ऑटो नहीं मिलने पर तो पैदल ही ग्राम टूंगनी होकर अपने घर नासिरगंज जा रहा था। टूंगनी में मेरे पीछे कुत्ते पड़े तो उनसे बचने के लिए भागना शुरू किया। तभी टूंगनी में रहने वाले दशरथ सिंह और धर्मेन्द्र सिंह राजपूत आ गए। जिन्होंने यह कहते हुए पकड़ा की तुम चोर हों। दशरथ ने कहा कि मैं चोर नहीं हुं। बल्कि मजदूर हुं और नाम पता बताया फिर भी उन्होंने मेरी बात पर विश्वास नहीं करते हुए मुझे बुरी तरह से पीटा और पेड़ पर बांध दिया और बहुत पीटा। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और वहां से छुड़वाया तथा परिजनों के साथ अस्पताल भिजवाया। फिर अस्पताल से आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

मामले में मार-पीट करने वाले आरोपी दशरथ सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, बबलू सिंह राजपूत तथा बाबू खारोल को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया गया हैं। जिन्हें मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।