Mobile banned in Holkar College : ‘सोशल मीडिया’ के कारण कॉलेज की छवि बिगड़ी

मोबाइल का उपयोग केवल बगीचे और कैंटीन में ही किया जा सकेगा

1000
Holkar College

Mobile banned in Holkar College : ‘सोशल मीडिया’ के कारण कॉलेज की छवि बिगड़ी

Indore : सोशल मीडिया पर होलकर साइंस कॉलेज (Holkar Science College) की छवि बिगाड़े जाने की कोशिश के बाद कॉलेज परिसर में मोबाइल फोन प्रतिबंधित कर दिया गया। छात्र बगीचे और केंटीन में मोबाइल फोन और सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं। इसी का परिणाम है कॉलेज प्रबंधन (College Management) को अब सख्त निर्णय लेना पड़ रहे हैं।

कॉलेज परिसर में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगा दिए गए है कि मोबाइल का उपयोग केवल बगीचे और कैंटीन में ही किया जा सकता है।                                                                        Holkar College
इंस्टाग्राम, फेसबुक सहित अन्य सोशल नेटवर्क के माध्यम से होलकर कॉलेज (Holkar College) ब्रांड का उपयोग कर उन पर अश्लील और भद्दी पोस्ट डाली जा रही है। इतना ही उच्च प्रबंधन से लेकर प्रोफेसर्स को लेकर भी उलूल-जुलूल बातें पोस्ट की जा रही है।

होलकर कॉलेज प्रबंधन ने ऐसी कोई पोस्ट या उससे जुड़े तथ्य सार्वजनिक नहीं किए, लेकिन जो ऐसे कारनामों को अंजाम देने वालों पर कार्रवाई के लिए कॉलेज प्रशासन ने सायबर पुलिस को शिकायत कर दी है।
होलकर कॉलेज के प्राचार्य सुरेश सिलावट (Principal Suresh Silavat) ने सोशल मीडिया के उपयोग पर प्रतिबंध के बारे में बताया कि इंस्टाग्राम पर होलकर के नाम के तीन बिंदुओं पर गंदी और अश्लील बातें बच्चे कर रहे है।

ss

प्राचार्य के मुताबिक, होलकर का नाम लिखकर ऐसी बातें न करे खुद अपने व्यक्तिगत नाम से करें किसी को उससे कोई मतलब नहीं! लेकिन, होलकर कॉलेज ब्रांड नाम पर दुरुपयोग किया जाएगा, तो उन पर एफआईआर करवाई जाएगी। इस मामले की लिखित शिकायत साइबर क्राइम पुलिस को फोटो के साथ की है। जो स्टूडेंट दोषी होगा, उसे तत्काल टीसी देकर कॉलेज से निलंबित कर दिया जाएगा।
प्राचार्य सिलावट (Principal Silavat) ने बताया कि इंस्टाग्राम पर तीन तरह के होलकर के नाम इंस्टाग्राम के अकाउंट खोले गए हैं। जबकि, उन्हें खोलने का अधिकार किसी को नहीं है। क्योंकि कॉलेज सरकारी उपक्रम है और उसकी छवि धूमिल नहीं की जा सकती।

उन्होंने माना कि महाविद्यालय की छवि को धूमिल करने की ये साजिश है, जिसमें कुछ आवारा टाइप के स्टूडेंट्स हैं। ये पुराने स्टूडेंट्स भी हो सकते है। इसके अलावा प्रोफेसरों के बारे में भी गंदी बातें लिखी गई है। कॉलेज में छात्र होलकर को लेकर मोबाइल उपयोग नहीं कर सकते। खुद के लिए केवल बगीचे में उपयोग कर सकते है। कैंटीन शुरू होने पर वहां भी स्टूडेंट्स मोबाइल उपयोग कर सकेंगे।

Crypto Currency : क्रीप्टो करेंसी ,फर्जी मुद्राः संसद खुली बहस करे