Mobile Banned : महाकाल मंदिर में मोबाइल ले गए तो जुर्माना!

'महाकाल लोक' में मोबाइल उपयोग करने पर कोई प्रतिबंध नहीं!

834

Mobile Banned : महाकाल मंदिर में मोबाइल ले गए तो जुर्माना!

उज्जैन से सुधीर नागर की रिपोर्ट

Ujjain : महाकाल मंदिर में दर्शन करने आने वाले भक्तों को अब मोबाइल का उपयोग करना महंगा पड़ेगा। मंदिर प्रबंध समिति 200 रुपए का जुर्माना करेगी। समिति ने आदेश जारी करने के साथ ही यह भी साफ किया है कि ‘महाकाल लोक’ में मोबाइल ले जाने और उसका उपयोग करने पर कोई प्रतिबंध नहीं है।

महाकाल मंदिर परिसर में अभी तक मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध नहीं था। इस कारण कुछ दर्शनार्थियों ने फिल्मी गानों पर भी रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर जारी कर दिए। इससे मंदिर प्रबंध समिति पर मोबाइल प्रतिबंधित करने का दबाव बढ़ रहा था। मंदिर प्रबंध समिति ने मंगलवार, 20 दिसंबर से मंदिर परिसर में मोबाइल पर पूरी तरह से रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया। यह चेतावनी भी जारी कर दी कि मंगलवार से मोबाइल के उपयोग पर 200 रुपए का जुर्माना किया जाएगा। मोबाइल के लिए लॉकर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे दर्शनार्थियों को परेशानी न हो।

WhatsApp Image 2022 12 19 at 10.35.57 PM

महिला सुरक्षाकर्मियों ने बनाया था वीडियो
हाल ही दिसंबर के पहले सप्ताह महाकाल मंदिर परिसर में बनाया गया एक डांस वीडियो चर्चा का केंद्र बना था। मं‍दिर समिति की ठेका सुरक्षा एजेंसी की दो महिला सुरक्षा कर्मियों ने ही यह वीडियो विश्रामधाम परिसर में बनाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया था। मामले में सुरक्षाकर्मी पूनम सेन और वर्षा नवरंग को प्रशासक ने तत्काल प्रभाव से सेवा से हटा दिया था।

महाकाल लोक में होगी बेरिकेटिंग
सोमवार शाम को कलेक्टर आशीष सिंह और SP सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने ‘महाकाल लोक’ और महाकालेश्वर मन्दिर का दौरा कर श्रद्धालुओं के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साल के आखिरी दिनों में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने के कारण महाकाल लोक और मंदिर में दर्शनार्थियों के प्रवेश व निर्गम तथा दर्शन व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिकारियों से चर्चा की तथा जरूरी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने महाकाल लोक में आवश्यक बेरिकेटिंग करने तथा फेसिलिटी सेंटर होकर महाकालेश्वर मंदिर तक दर्शनार्थियों को ले जाने के लिए दो पंक्तियों में प्रवेश के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा दर्शनार्थियों की संख्या अधिक होने पर भी उन्हें सुगमता से दर्शन हों, इस बात का ध्यान रखें और पीने के पानी आदि की व्यवस्थाएं भी ठीक से की जाए। एडीएम संतोष टैगोर, प्रशासक संदीप सोनी, स्मार्ट सिटी सीईओ आशीष पाठक, एएसपी अभिषेक आनंद भी थे।