Mobile Robbers Arrested : पुलिस ने 4 मोबाइल लुटेरों को पकड़ा, 32 मोबाइल जब्त!

लूट के बाद मोबाइल का लॉक खोलने उसे कई किलोमीटर दूर भेजते!

859

Mobile Robbers Arrested : पुलिस ने 4 मोबाइल लुटेरों को पकड़ा, 32 मोबाइल जब्त!

Indore : मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर मोबाइल लुटेरों को राजेन्द्र नगर पुलिस ने गिरफ्तार। इन लुटेरों से लूटे, चोरी किए 32 मोबाइल फोन बरामद हुए। ये मोबाइल पर बात करते हुए राहगीरों को निशाना बनाते थे। इन लुटेरों के टारगेट पर महिला एवं बुजुर्ग रहते थे। लूट के बाद ये बदमाश मोबाइल का लॉक खोलने के लिए उसे कई किलोमीटर दूर भेजते थे। चोरी, नकबजनी, लूट, मोबाइल स्नैचिंग आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए की जा रही कार्यवाही के तहत राजेंद्र नगर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए चार मोबाइल लुटेरों को पकड़ने में सफलता पाई।

गत जनवरी माह में बलराम डाबर निवासी जवाहर नगर ने राजेन्द्र नगर थाने में रिपोर्ट की थी कि, वह घर से बाजार करने फोन से बात करते हुए जा रहा था। शाम करीब 4 बजे मिश्रा जी के गार्डन के पास पहुंचा, तो पीछे से एक मोटर सायकल पर दो अज्ञात बदमाश आए। वे झपट्टा मारकर मेरे हाथ से मोबाइल ले गए।

फरियादी की रिपोर्ट पर थाना राजेन्द्र नगर द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने और इनमें संलिप्त बदमाशों की धरपकड़ के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-1 व्दारा योजनाबद्ध तरीके से काम के लिए पुलिस टीम को लगाया गया।

पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाशी के लिए की जा रही कार्यवाही के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि चार लड़के चोरी के मोबाइल की खरीदी बिक्री के लिए कैट रोड़, परमाणु नगर के सामने संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां से 4 संदिग्धों को घेराबंदी करके पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सुजल उर्फ बाबा ठाकुर निवासी बेटमा, आकाश उर्फ टायगर सोनगरा बेटमा, रोहित भातसे निवासी ग्राम मोहना (खरगोन) और पंकज उर्फ प्रवीण वर्मा निवासी बलकवाड़ा (खरगोन) का होना बताया। आरोपी के पास पुराने मोबाइल मिले जिस के संबंध में कोई बिल होना नहीं बताया गया।

WhatsApp Image 2023 04 10 at 7.17.27 PM

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32 मोबाइल फोन बरामद किए जिनकी कीमत लगभग 2 लाख 55 हजार रूपए बरामद किए। उनसे और ज्यादा अपराधों के संबंध में जानकारी ली जा रही है। बदमाश आदतन शातिर अपराधी हैं, जिनमें से दो लोगो का पहले से ही आपराधिक रिकार्ड सामने आया है, जिसकी जानकारी निकाली जा रही है।

बताया गया कि आरोपी मोबाइल पर बात करते राहगीरों को निशाना बनाते थे, जिनमें महिला एवं बुजुर्ग को मेन टारगेट रखकर उनके मोबाइल लूट और चोरी कर लेते थे। बाद में वे इन मोबाइल फोन को सस्ते दाम पर आसपास के गांव व कस्बों मे बेचकर अपने मौज मस्ती के शौक पूरे करते हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बदमाशों से अन्य वारदातों और मोबाइलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी (राजेंद्र नगर) सतीश पटेल, उप निरीक्षक तिलक करोले के अलावा अन्य पुलिसकर्मी संजय चावड़ा, सतीश मेनिया, अभिनय शर्मा, विलियम सिंह, संजय दांगी, लवकुश ने सराहनीय भूमिका निभाई।