Mobile Thief : 10 लाख के मोबाइल चुराए, बेचने की कोशिश में एक पकड़ाया 

713

Mobile Thief : 10 लाख मोबाइल चुराए, बेचने की कोशिश में एक पकड़ाया 

Indore : ट्रक कटिंग गिरोह के एक शातिर बदमाश को क्राइम ब्रांच ने चोरी के मोबाइल सहित पकड़ा है। आरोपी के पास से चोरी के 100 मोबाइल बरामद हुए हैं, जिसकी कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपी चोरी के मोबाइल जेल रोड पर सस्ते दाम में बेचने के लिए घूम रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि जेल रोड पर फैजान नाम का युवक सस्ते दाम में मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने घेराबंदी कर फैजान को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उसके पास से पहले तो सेम्पल के तौर पर लाए मोबाइल बरामद हुए।

पकड़े गए आरोपी फैजान से पूछताछ के बाद बड़ी मात्रा में चोरी के मोबाइल बरामद किए गए। इनकी कीमत 10 लाख से अधिक आंकी गई है। फैजान ने बताया कि यह मोबाइल उसके कंजर गिरोह साथियों ने ट्रक कटिंग कर चुराए थे, जिन्हें वह इंदौर में ठिकाने लगा रहा था। कंजर गिरोह ने पूरे ट्रक को लूट कर करीब 15 सौ मोबाइल चुराए थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है, जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है।