Mock Drill Conducted for Train and Goods Train Collision : ट्रेन और मालगाड़ी में भिड़ंत, बचाव दल के साथ ही कलेक्टर, एसपी और डीआरएम पंहुचे मौके पर!

रेलवे प्रशासन एवं एनडीआरएफ का माॅकड्रिल आयोजन!

3080

Mock Drill Conducted for Train and Goods Train Collision : ट्रेन और मालगाड़ी में भिड़ंत, बचाव दल के साथ ही कलेक्टर, एसपी और डीआरएम पंहुचे मौके पर!

Ratlam : पश्चिम रेलवे मंडल के रतलाम अपयार्ड में रेलवे राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एवं स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आपदा के दौरान निर्धारित समय अवधि में राहत देने के लिए माॅकड्रिल का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल किसी भी आपदा के दौरान एक निर्धारित समय में राहत देने के लिए किया जाता रहा हैं ताकि आपदा के दौरान कम से कम जान-माल का नुकसान हो सके इसी के तहत रतलाम रेलवे मंडल के अपयार्ड में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के सदस्यों द्वारा रेलवे स्थानीय प्रशासन, राज्य आपदा मोचन बल आदि के सहयोग से रेलवे की 2 ट्रेनों की टक्कर के उपरांत यात्रियों को एक निर्धारित समय में सुरक्षित निकालने के लिए मॉकड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। माॅकड्रिल घोषित करने से पूर्व कार्य को पूरी गोपनीयता एवं सावधानी साथ किया गया।

बता दें कि 7 दिसंबर 2024 को प्रात लगभग 9:05 बजे रेलवे कंट्रोल को मिली सूचना के अनुसार रतलाम अपयार्ड में यात्री गाड़ी और मालगाड़ी की टक्कर हो गई हैं जिसके कारण उसमें कई यात्री फंसे हुए हैं। सूचना मिलते हुए सभी संबंधितों को सूचित करने के साथ-साथ रेलवे राहत गाड़ी को भी घटना स्थल पर रवाना होने हेतु सूचित किया गया। सूचना मिलते ही रेलवे रिलीफ एवं रेस्क्यू टीम एआरटी (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) एवं एआरएमई (एक्सीडेंट रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट) के साथ निर्धारित समय में घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य आरंभ कर दिया गया।

IMG 20241207 WA0095

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम कमांडेंट एबी सिकंदर अपने 25 सहयोगियों के साथ इसकी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए तथ रेलवे एवं एनडीआरएफ की टीम ने सतर्कता के साथ गायों को कोच से सुरक्षित बाहर निकलने का कार्य आरंभ कर किया। इन कार्यों में रतलाम के सिविल एजेंसिज जैसे एसडीआरएफ, सिविल डॉक्टर, पुलिस बल, सीएसपी, नागरिक सुरक्षा समिति, एनसीसी एवं अग्निशामक दल के सदस्यों द्वारा महत्वपूर्ण सहयोग किया गया। रेलवे की टीम में एआरटी, आआरएमई के सभी नामित सदस्य, डॉक्टर टीम, रेलवे सुरक्षा बल, सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने भाग लिया।

राहत एवं बचाव कार्य समय पर संपन्न हो जाने के बाद इस दुर्घटना को रेल प्रशासन द्वारा मार्क ड्रीम घोषित किया गया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम द्वारा सीपीआर देने की सही प्रक्रिया के साथ ही कैसे सीपीआर देते हैं इसके बारे में विस्तार से बताया गया।

डीएम राजेश बाथम, मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार, एसपी अमित कुमार, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी उमाशंकर प्रसाद सहित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (समन्वय) वरिष्ठ मंडल परिचालक प्रबंधक (सामान्य) सहित अन्य अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के दौरान घटनास्थल पर उपस्थित रहें। इस कार्य में सिविल अथॉरिटी एवं पुलिसबल द्वारा भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया गया।