Mock Drill : इंटेलिजेंस विंग ने होटल ‘द पार्क’ में मॉक ड्रिल की!

दो बड़े आयोजनों में कई वीवीआईपी मेहमान आएंगे

639

Mock Drill : इंटेलिजेंस विंग ने होटल ‘द पार्क’ में मॉक ड्रिल की!

Indore : शहर में जनवरी माह में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई हैं। इसके चलते इंदौर और भोपाल इंटेलिजेंस विंग, एंटी टेरर स्क्वाड ने ‘द पार्क’ होटल में मॉक ड्रिल की।
इस दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल को उसी तर्ज पर रखकर मॉक ड्रिल की गई जैसे होटल में आतंकवादियों का हमला हुआ है और उन्होंने होटल में मेहमानों को कैद कर लिया है। आतंकवादियों से कैसे निपटना है और ऐसी परिस्थितियों में वीआईपी की कैसे सुरक्षा करनी है इसको लेकर मॉक ड्रिल हुई।
पूरी तैयारी से सुरक्षाकर्मी होटल के बाहरी और अंदरूनी हिस्से में दाखिल हुए और उन्होंने आतंकियों को न सिर्फ मार गिराया। बल्कि वीवीआइपी को सुरक्षित बाहर निकाला। प्रवासी सम्मेलन में हजारों विदेशी मेहमानों के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे। इतने बड़े पैमाने पर इंदौर आ रहे वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं। जिसको लेकर सुरक्षा एजेंसियां हर मौके पर खुद को मुस्तैद करने की कोशिश में जुटी है।