Modi Cabinet Reshuffle: मोदी मंत्रिमंडल में बदलाव की हलचल तेज, कभी भी शपथ!

चुनाव वाले राज्यों पर पार्टी का फोकस ज्यादा, 6 राज्यों के अध्यक्ष बदले जाएंगे!

2082

Modi Cabinet Reshuffle: मोदी मंत्रिमंडल में बदलाव की हलचल तेज, कभी भी शपथ!

New Delhi : नरेंद्र मोदी कैबिनेट और भाजपा के केंद्रित संगठन में फेरदबल की चर्चाओं के बीच नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच हुई बैठक को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी है। प्रधानमंत्री ने अपने आवास पर पार्टी के नेताओं के साथ गुरुवार को बैठक की। इसमें गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहे। इसके बाद करीब चार घंटे तक अमित शाह और पीएम मोदी की बैठक चली।

बदलाव की संभावना को लेकर कई दिनों से भाजपा के बड़े नेता लगातार बैठकें कर रहे हैं। हाल ही में अमित शाह, जेपी नड्डा और पार्टी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने कई दौर की बैठक की थी। माना जा रहा है कि तीनों नेताओं ने इस साल के आखिर में होने वाले तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी संगठन में बदलाव को लेकर चर्चा की।

ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शाह, नड्डा और संतोष के बीच कैबिनेट में फेरबदल को लेकर भी बात हुई। इसके बाद तीनों नेताओं ने नरेंद्र मोदी के साथ उनके आवास पर 28 जून को भी बैठक की थी। इसके बाद मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ 3 जुलाई को बैठक की।

संगठन में किए गए बदलाव
नरेंद्र पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्रियों की मीटिंग के बाद बीजेपी ने चार राज्यों झारखंड में बाबूलाल मरांडी, पंजाब में सुनील जाखड़, आंध्र प्रदेश में पूर्व केंद्रीय मंत्री डी पुरंदेश्वरी और तेलंगाना में केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंप दी। जानकारी के मुताबिक अभी पार्टी जल्द ही 6 और राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा करेगी। ये राज्य कर्नाटक, गुजरात, केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर हैं।

जेपी नड्डा से मिले मंत्री
मोदी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलों के बीच मंगलवार और बुधवार को भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। दो दिनों में नड्डा से मुलाकात करने वालों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पृथ्वी विज्ञान मंत्री किरेन रिजिजू, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव हैं। अभी ये पता नहीं चला कि मंत्रियों से जेपी नड्डा की मुलाकात का मंतव्य क्या रहा!

एमपी से यह सांसद हो सकते हैं कैबिनेट में शामिल
अगर हम मध्यप्रदेश की बात करें तो सियासी गलियारों में जो नाम चर्चा में सामने आ रहे हैं उनमें प्रमुख रूप से जबलपुर के सांसद राकेश सिंह और विंध्य के सांसद गणेश सिंह का नाम है।

बताया गया है कि विंध्य और महाकौशल दोनों क्षेत्रों में बीजेपी हाई कमान को जो रिपोर्ट मिल रही है उसके हिसाब से वहां स्थिति कमजोर बताई जा रही है। माना जा रहा है कि इन दोनों को इसी हिसाब से कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
बड़वानी के राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी और सीधी की सांसद रीती का नाम भी चर्चा में है।