Modi Cabinet Reshuffle: 3 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, कई कयास लगाए गए!

मंत्रिमंडल में फेरबदल समेत कई बदलाव होने की संभावना!

684
Modi Cabinet Reshuffle: 3 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, कई कयास लगाए गए!

Modi Cabinet Reshuffle: 3 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, कई कयास लगाए गए!

New Delhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की मीटिंग बुलाई है। बताया गया कि यह मीटिंग दिल्ली के प्रगति मैदान के कन्वेंशन सेंटर में होगी, जहां सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि 3 जुलाई को बुलाई गई बैठक के बाद मंत्रिमंडल में कई बदलाव हो सकते हैं।

बैठक ऐसे समय हो रही है जब बुधवार को प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मीटिंग की थी। माना जा रहा है कि इसमें सरकार और बीजेपी संगठन में बदलाव को लेकर भी चर्चा हुई थी। नरेंद्र मोदी के आवास पर बुधवार को हुई बैठक में शाह, नड्डा और बीजेपी महासचिव (संगठन) बीएल संतोष शामिल हुए थे।

इसमें इस साल के आखिर में होने वाले मध्य प्रदेश, राजस्थान छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा होने की जानकारी मिली। 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी इस बैठक में बात की गई। हालांकि, इस बैठक को लेकर बीजेपी ने कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। लेकिन पार्टी ने चुनावों को लेकर तैयारी तेज कर दी है।

इसी महीने पहले भी हुई बैठक
पिछले कुछ दिनों में अमित शाह, नड्डा और बीजेपी महासचिव (संगठन) बी एल संतोष ने संगठन और राजनीतिक मुद्दों पर कई दौर की चर्चा की है. इससे पहले 6 जून को बैठक हुई थी। मंत्रिमंडल की बैठक संसद के मानसून सत्र से कुछ दिनों पहले हो रही है। मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।