Modi Filed Nomination : नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल किया 

बीजेपी और NDA के कई दिग्गज नेता मोदी के साथ पहुंचे, काल भैरव मंदिर के दर्शन किए! 

542

Modi Filed Nomination : नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से नामांकन दाखिल किया 

Varanasi : लोकसभा चुनाव के नजरिए से आज का दिन खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन के कई नेता मौजूद रहे। प्रधानमंत्री सबसे पहले बनारस के दशाश्वमेध घाट गए और इसके बाद काल भैरव मंदिर के दर्शन किए। जिस समय पीएम मोदी वाराणसी के कलेक्टर ऑफिस में नामांकन कर रहे थे, तब गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, चंद्रबाबू नायडू सहित कई दिग्गज कलेक्ट्रेट परिसर में मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल किया। मोदी जब पहुंचे तो उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई दिग्गज मौजूद थे। प्रधानमंत्री ने नामांकन से पहले काल भैरव के दर्शन किए।

इससे पहले आज सुबह वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन से पहले दिग्गजों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया था। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और एलजेपी (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान वाराणसी पहुंच गए थे। आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू आज सुबह ही काशी पहुंचे।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब नीतीश कुमार की तबीयत खराब बताई जा रही है, इस कारण उन्होंने अपने पूरे दिन के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद पीएम काल भैरव मंदिर के दर्शन किए।